उत्तर प्रदेश: 41,556 असिस्टेंट टीचर्स को इस दिन मिलेंगे नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि वह 41,556 Assistant Teachers को नियुक्ति पत्र 5 सितंबर, यानी टीचर्स डे के मौके पर देगी। मुख्य सचिव, अनूप चंद्र पांडे ने अधिकारियों को इस संबंध में सभी औपचारिक्ताएं पूरी करने के आदेश दिए हैं। अधिकारियों को सर्टिफिकेट्स का वेरिफिकेशन भी ठीक से करने के आदेश दिए गए हैं। मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बताया कि शिक्षा मौजूदा सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर है। बच्चे नियमित स्कूल आएं और भर्तियां जल्द से जल्द पूरी हों, यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए। बच्चों को मुफ्त यूनिफॉर्म, किताबें और बैग समय पर मिले, यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं। सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट गुरुवार को जारी की जाएगी।

गौरतलब है की परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 68500 असिस्टेंट टीचर्स की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने कराया था। इस परीक्षा में 41,556 उम्मीदवार पास हुए थे। हाल ही में पास हुए उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा शुरू हुई थी। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि और समय, 28 अगस्त 2018 शाम 5 बजे तक का था। बता दें आवेदन पत्र भरने के बाद ही उम्मीदवारों की नियुक्ति होती है। इसके आधार पर वरीयताक्रम तय की जाती है और काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाता है। आवेदन में उम्मीदवारों को अपनी पसंद के जनपद की डिटेल्स भरनी होती हैं और उन्हें जनपद का आवंटन काउंसलिंग प्रॉसेस पूरा होने के बाद किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *