डीयू की सातवीं कटऑफ भी सातवें आसमान पर

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में छह कटऑफ जारी होने के बाद भी सभी कॉलेजों के सभी स्नातक पाठ्यक्रमों की सीटें नहीं भरी हैं। हालत यह है कि कॉलेजों को सातवीं कटऑफ भी जारी करनी पड़ी, जिसके मुताबिक सभी वर्गों के लिए दाखिले का मौका बरकरार है। डीयू के लोकप्रिय पाठ्यक्रमों बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र, बीकॉम, बीए ऑनर्स अंग्रेजी, बीएससी ऑनर्स भौतिक शास्त्र, बीएससी ऑनर्स गणित आदि में प्रतिष्ठित कॉलेजों में सीटें खाली हैं। 26 कॉलेजों में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अभी भी बीए अंग्रेजी ऑनर्स की सीटें खाली हैं। हिंदू कॉलेज में बीएससी भौतिक शास्त्र में दाखिला लेने के लिए 98 फीसद बेस्ट फोर होना चाहिए। सातवीं कटऑफ के आधार पर 6 से 8 अगस्त तक दाखिले होंगे।

सातवीं कटऑफ सूची के मुताबिक, 26 कॉलेजों में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए बीए ऑनर्स अंग्रेजी की सीटें खाली हैं। इसमें आर्यभट्ट कॉलेज (88 फीसद), दौलतराम कॉलेज (93.25 फीसद), दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स (91 फीसद), दयाल सिंह कॉलेज (89.50 फीसद), गार्गी कॉलेज (93.50 फीसद), जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज (90 फीसद), कालिंदी कॉलेज (86.50 फीसद), महाराजा अग्रसेन कॉलेज (88.28 फीसद), मैत्रेयी कॉलेज (91 फीसद), माता सुंदरी कॉलेज (87.50 फीसद), मिरांडा हाउस (96.25 फीसद), मोतीलाल नेहरू कॉलेज सांध्य (86.50 फीसद), पीजीडीएवी कॉलेज (89 फीसद), रामलाल आनंद कॉलेज (87.50 फीसद), रामानुजन कॉलेज (87.50 फीसद), रामजस कॉलेज (94.25 फीसद), सत्यवती कॉलेज (84.75 फीसद), शिवाजी कॉलेज (89.75 फीसद), श्यामलाल कॉलेज (86.25 फीसद), श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज फॉर विमेंस (87.50 फीसद), श्री अरविंदो कॉलेज (88.50 फीसद), श्री अरविंदो कॉलेज सांध्य (84.50 फीसद), श्री गुरुनानक देव खालसा कॉलेज (87.50 फीसद), स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज (84.25 फीसद), विवेकानंद कॉलेज (88 फीसद) और जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (88 फीसद) शामिल हैं।

इसी तरह 15 कॉलेजों में बीएससी गणित ऑनर्स की सीटें खाली हैं। इनमें आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज (92.75 फीसद), आर्यभट्ट कॉलेज (90.75 फीसद), आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (92.50 फीसद), दौलतराम कॉलेज (94.50 फीसद), दयाल सिंह कॉलेज (90 फीसद), गार्गी कॉलेज (94.25 फीसद), इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेंस (94.25 फीसद), लक्ष्मीबाई कॉलेज (89.75 फीसद), रामानुजन कॉलेज (89.75 फीसद), शिवाजी कॉलेज (90.50 फीसद), श्री गुरुनानक देव खालसा कॉलेज (89.50 फीसद), श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (94.75 फीसद), विवेकानंद कॉलेज (88.50 फीसद) और जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (91 फीसद) शामिल हैं। बीएससी भौतिक शास्त्र ऑनर्स के लिए मिरांडा हाउस ने 96.33 फीसद और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज ने 96 फीसद कटऑफ जारी की है।

इन कॉलेजों में अर्थशास्त्र ऑनर्स की सीटें खाली

सातवीं कटऑफ के मुताबिक, 16 कॉलेजों में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र की सीटें खाली हैं। आर्यभट्ट कॉलेज (92.75 फीसद), कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज (94.25 फीसद), दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स (95 फीसद), देशबंधु कॉलेज (90 फीसद), डॉक्टर भीमराव आंबेडकर कॉलेज (90.50 फीसद), गार्गी कॉलेज (95.50 फीसद), इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेंस (95.50 फीसद), जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज (92.50 फीसद), कमला नेहरू कॉलेज (95 फीसद), लक्ष्मीबाई कॉलेज (92.75 फीसद), पीजीडीएवी कॉलेज (93.50 फीसद), रामजस कॉलेज (96 फीसद), शहीद भगत सिंह कॉलेज (94.75 फीसद), श्यामलाल कॉलेज सांध्य (87.50 फीसद), श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज (95.50 फीसद) और जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (92 फीसद) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *