धोनी को दिया गया संन्यास का इशारा? MSK प्रसाद ने कहा- अब हम आगे बढ़ चुके हैं

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी गई है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) एक बार फिर इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. इससे उनके करियर को लेकर फिर कयासबाजी शुरू हो गई है. चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके. प्रसाद (MSK Prasad) ने भी अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं. उन्होंने कहा कि एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर चयन समिति की राय स्पष्ट है, वह आगे बढ़ चुकी है. दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा है कि वे एमएस धोनी से उनके भविष्य को लेकर बात करेंगे.

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने गुरुवार को भारत-बांग्लादेश (India vs Bangladesh) की बीच होने वाली टी20 सीरीज और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया. टीम चयन के बाद प्रसाद ने कहा, ‘हम आगे बढ़ चुके हैं. हम अपने विचारों में साफ हैं. विश्व कप के बाद से हम साफ हैं. हमने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का समर्थन करना शुरू किया और उन्हें अच्छा करते हुए देखा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *