बैडमिंटन: पीवी सिंधु, साइना और श्रीकांत ‘सिंगापुर ओपन’ के दूसरे दौर में

सिंगापुर: पीवी. सिंधु, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को अपने मैच जीतकर सिंगापुर ओपन (Singapore Open) के दूसरे दौर में जगह बना ली. ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने महिला सिंगल्स में इंडोनेशिया की लयानी माइनाकी को 21-9, 21-7 से मात दी. चौथी सीड सिंधु का दूसरे दौर में सामना डेनमार्क की मिया ब्लिफेल्डट के खिलाफ होगा. साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया की यूलिया सुसांतो को 21-16, 21-11 से शिकस्त दी. उनका मुकाबला दूसरे दौर में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से होगा. चोचुवोंग ने पहले दौर में भारत की ही मुग्धा अगरे को 21-6, 21-8 से हराया.

पुरुष सिंगल्स में छठी सीड श्रीकांत ने थाईलैंड के सिथिकोम थामसिन को 21-17 21-18 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. अगले दौर में श्रीकांत का सामना हेंस क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंग्स से होगा. समीर वर्मा ने थाईलैंड के सुपान्यू एविहिंगसन को 21-14, 21-6 से पराजित किया. अगले दौर में समीर के सामने लु गुआग्जु की चुनौती होगी.

वर्ल्ड नंबर-21 एचएस. प्रणॉय ने पहले दौर में फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज को एक घंटे तीन मिनट तक चले मुकाबले में 11-21, 21-16, 21-18 से मात दी. प्रणॉय ने इस जीत के साथ ही लेवरडेज के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 का कर लिया है. दूसरे दौर में प्रणॉय का सामना दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जापान केंटो मोमोटा से होगा, जिनके खिलाफ उनका 0-3 का रिकॉर्ड है.

वर्ल्ड नंबर-42 पारुपल्ली कश्यप ने पहले दौर के मुकाबले में डेनमार्क के रासमस गेमको को 21-19, 21-14 से शिकस्त दी. उन्होंने 46 मिनट में यह मैच जीता. कश्यप ने इस जीत के साथ ही रासमस के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-1 का कर लिया है. दूसरे दौर में कश्यप का सामना चौथी सीड चीन के चेन लोंग से होगा, जिनके खिलाफ उनका 2-7 का रिकॉर्ड है.

इस बीच बी.साई प्रणीत पहले दौर में बाहर हो गए. प्रणीत को पहले दौर में जापन के केंटो मोमोटा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मोमोटा ने एक घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में प्रणीत को 19-21, 21-14, 22-20 से मात दी. प्रणीत ने पहला गेम 21-19 से जीतकर मोमोटा के खिलाफ अच्छी शुरूआत की. लेकिन दूसरे गेम में वे पीछे रह गए 14-21 से गेम गंवा बैठे. मोमोटा ने तीसरा गेम 22-20 से जीतकर मैच समाप्त कर दिया.

डबल्स वर्ग में तीन भारतीय जोड़ियां पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं. पुरुष डबल्स वर्ग में मनु अत्री और बी.सुमीत रेड्डी को इंडोनेशिया के डैनी क्रिसनान्ता और लोह हीन की जोड़ी ने 21-13, 21-17 से हराया. मिक्स्ड डबल्स में सौरभ शर्मा-अनुष्का पारिख की जोड़ी को थाईलैंड के डेचपूल.पी और सैपसैरी.टी की जोड़ी ने 21-12, 21-12 से मात दी. प्रणव जेरी चोपड़ा-एन.सिक्की रेड्डी ने हमवतन एमआर अर्जुन और मनीशा की जोड़ी को 21-18, 21-7 से हराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *