IND vs SA: टीम इंडिया की जीत पर बोले कोच शास्त्री, जब तक ऐसा चल रहा है, मजे करें

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से जीतकर कई रिकॉर्ड बना दिए. रांची में हुए इस सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 202 रन से हराकर मेहमान टीम पर इतिहास की सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की. इससे पहले टीम इंडिया ने पुणे में खेले गए पिछले टेस्ट में ही दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रन से हराया था. रांची टेस्ट जीतने के बाद टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बताया कि इस जीत के लिए उनकी क्या सोच रही और किन बातों पर फोकस रहा.

रांची टेस्ट में टीम इंडिया का बैटिंग और बॉलिंग दोनों से बढ़िया प्रदर्शन किया. शास्त्री ने बताया कि उनकी टीम का फोकस 20 विकेट लेने का था. उन्होंने कहा, “हमारी इच्छा ती कि हम पिच को पर निर्भर न रहें. हम हमेशा ही 20 विकेट लेना चाहते थे चाहे हम कहीं भी खेल रहे हों. हम केवल 20 विकेट पर फोकस कर रहे थे.” इस सीरीज में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हर पारी में ऑलआउट किया था. इसमें टीम के स्पिनर्स और पेसर्स हर तरह के गेंदबाजों का योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *