गला घोटकर हत्या, फिर सिगरेट से दागा और तोड़ दिया दांत … दिल्ली में डेढ़ साल के बच्चे की निर्मम हत्या,

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक डेढ़ साल के बच्चे की हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो शायद उनका बच्चा बच जाता.
दिल्ली (Delhi) के आनंद पर्वत इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां डेढ़ साल के एक बच्चे की निर्मम हत्या (Child Muder) कर दी गई. गला दबाकर हत्या करने के बाद भी आरोपियों का जब मन नहीं भरा तो उन्होंने मासूम के शरीर को सिगरेट से कई जगह जलाया और उसका एक दांत भी तोड़ दिया. इस घटना को लेकर मृतक के परिजन पुलिस से भी नाराज हैं. उन्होंने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया, जिसके बाद हरकत में आई दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, आनंद पर्वत गली नंबर दस में किसी ने डेढ़ साल के बच्चे का मर्डर कर दिया. बच्चे की हत्या गला दबाकर की गई. यह घटना ट्रांजिट कैंप के अंदर घटी. घटना की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के डीसीपी भी पहुंचे.