दिल्ली में एक शख्स ने अरविंद केजरीवाल पर फेंका लिक्विड, ग्रेटर कैलाश में कर रहे थे पदयात्रा
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर शनिवार को एक शख्स ने लिक्विड फेंक दिया. केजरीवाल उस वक्त ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा कर रहे थे. इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में आरोपी को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. केजरीवाल पर हमले को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर जमकर बरसी और उसने हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब केजरीवाल अपने समर्थकों के साथ मालवीय नगर इलाके में समर्थकों के साथ घूम रहे थे. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
आरोपी का नाम अशोक झा है. अशोक के हाथ में गिलास था, जिसे पिचकाकर उसने केजरीवाल पर पानी फेंकने की कोशिश की थी.
पूर्व मुख्यमंत्री भी सुरक्षित नहीं: AAP
आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी ने यह हमला करवाया है. साथ ही पार्टी ने कहा कि राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री भी सुरक्षित नहीं है. बीजेपी के राज में कानून व्यवस्था चरमरा गई है.
आप सांसद राघव चड्ढा ने केजरीवाल पर हमले को लेकर एक एक्स पोस्ट में कहा, “कल दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल ने आवाज उठाई और आज ही उन पर कायराना हमला किया गया. ये बेहद निंदनीय है. लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है. अरविंद केजरीवाल के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है. जाको राखे साइयां मार सके ना कोय.”