अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर उगली ‘आग’, इस बार PM मोदी पर किया विवादित कमेंट

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha election 2019) में पहले चरण की वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो चुका है. हालांकि इस दौरान नेता लगातार शब्दों की मर्यादा को लांघने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को एक चुनावी सभा में अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया. अकबरउद्दीन ओवैसी ने कहा कि चाय वाला चौकीदार नाली का है. वह बोलते हैं कि नाली की गैस से चाय बनेगी. ओवैसी ने कहा कि क्या हमें ऐसे झूठे वादे करना वाला प्रधानमंत्री चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ‘मोदी भक्तों’ पर और मोदी को वोट करने वालों पर हैरान हूं. कभी मोदी चायवाला बन जाते हैं और कभी फकीर.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि आप एक ‘चायवाला’ थे और जनता ने आपको प्रधानमंत्री बनाया और अब आप कह रहे हैं कि आप एक चौकीदार हैं. किसके चौकीदार? मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं. मेरे एक मित्र ने ट्विटर पर चौकीदार नरेंद्र मोदी, चौकीदार अमित शाह के बारे में दिखाया.’’

अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी मोदी पर उनके ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान को लेकर निशाना साधा और कहा कि यदि प्रधानमंत्री एक वाचमैन बनना चाहते हैं तो वह उन्हें चौकीदार की टोपी और सीटी देंगे. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान को रेखांकित किया कि नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ) ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा हवाई हमले से पहले वहां करीब 300 ‘‘सक्रिय’’ मोबाइल फोन होने का पता लगाया था.

असदुद्दीन ने सवाल किया, ‘‘मैं राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहता हूं कि यदि एनटीआरओ बालाकोट में करीब 300 मोबाइल फोन देख सकता है तो क्या दिल्ली में बैठकर आप यह नहीं देख पाये कि किस तरह से 50 किलोग्राम आरडीएक्स पुलवामा में लाया गया.’’उन्होंने कहा, ‘‘आपकी नाक के नीचे 50 किलोग्राम आरडीएक्स पुलवामा में लाया गया. क्या आप उसे नहीं देख पाये? क्या आप सोये हुए थे? क्या आपने बिरयानी खायी थी. हो सकता है कि आपने बीफ बिरयानी खायी हो और सो गए हों. यहां हमारे 40 लोग शहीद हो गए.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *