अगर शिखर धवन को बना दिया कप्तान तो IPL इतिहास में पहली बार होगा ऐसा कारनामा
बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की इस हरकत पर बसीसीआई भी सख्त हो गया है। कड़ा कदम उठाते हुए बीसीसीआई ने भी इन दोनों को आगामी आईपीएल 2018 से बाहर करने का ऐलान कर दिया है। बुधवार को आईपीएल कमिशनर राजीव शुक्ला ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी। बता दें कि स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स और डेविन वॉर्नर हैदराबाद सनराइजर्स के कप्तान नियुक्त बनाए गए थे। अब बीसीसीआई द्वारा आईपीएल से छुट्टी करने के बाद अब इन दोनों की जगह किसी और को कप्तान बनाया जाएगा। राजस्थान ने तो पहले ही अजिंक्य रहाणे को कप्तान नियुक्त कर दिया है और माना जा रहा है कि इस बार हैदराबाद की कमान शिखर धवन को सौंपी जा सकती है। अब अगर हैदराबाद की टीम ऐसा करती है तो आईपीएल इतिहास में एक नया कारनामा दर्ज हो जाएगा। जी हां, ऐसा होने पर बीते 10 सालों में यह पहली बार होगा जब किसी सीजन में सभी टीमों के कप्तान भारतीय खिलाड़ी होंगे।
ऐसी हो सकती है आईपीएल 2018 में कप्तानों की सूची:
विराट कोहली (आरसीबी), एमएस धोनी (सीएसके), गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स), रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस), रविचंद्रन अश्विन (किंग्स XI पंजाब), दिनेश कार्तिक (केकेआर), अजिंक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स), शिखर धवन (सनराइजर्स हैदराबाद)।