अजान सुनकर भी नहीं रोका भाषण, राजद ने कहा- बीजेपी का चमचा हो गए हैं नीतीश कुमार

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी का आरोप है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अजान की आवाज़ आने पर भी अपना भाषण नहीं रोका और बोलते रहे। तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की चमचागिरी के लिए नीतीश कुमार ने धर्मनिरपेक्षता के प्रति अपनी कटिबद्धता छोड़ दी है। हालांकि राज्य में सत्तारूढ़ जदयू ने आरोप को खारिज किया और तिवारी पर 1980 के दशक में सैकड़ों लोगों की जान लेने वाले भागलपुर दंगों के दोषियों को आश्रय देने वालों का साथ देने का आरोप लगाया। आरजेडी उपाध्यक्ष तिवारी ने एक बयान में आरोप लगाया कि नीतीश पहले अजान के लिए मुअज्जिन के आह्वान को सुनकर भाषण देने से रुक जाते थे, लेकिन कल उनमें काफी बदलाव दिखा। वह राज्य की राजधानी में एक पुल का उद्घाटन करने के बाद भाषण दे रहे थे, लेकिन पास की मस्जिद से अजान के लिए मुअज्जिन का आह्वान सुनकर भाषण देने से नहीं रुके।

तिवारी के आरोपों को खारिज करते हुए जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह नीतीश ही थे जो मुख्यमंत्री के रूप में भागलपुर दंगों के आरोपियों को न्याय के कठघरे में लेकर आए। आरोपियों को राज्य की पूर्व राजद सरकार ने आश्रय देने का काम किया था। तिवारी षड्यंत्रकारियों को बचाने वालों का साथ दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *