अधिकारियों के तबादलों को लेकर तेजस्वी ने नीतीश कुमार को बताया भ्रष्टाचार के ‘धृतराष्ट्र’
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का धृतराष्ट्र कहा। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि अधिकारियों के स्थानातंरण (तबदाला) को लेकर खुली बोली लग रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने ट्वीट किया, “नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र बने हुए हैं। उनकी नाक के नीचे स्थानांतरण-नियुक्ति के नाम पर भाजपाई मंत्रियों और उनके चहतों ने ‘तबादला मंडी’ में सरेआम अपनी दुकानें सजाकर रेट फिक्स किया हुआ है। एकदम खुल्लम-खुल्ला, जो अधिकारी बोली लगाकर मनपसंद जगह जाएगा, वह क्या लूट नहीं मचाएगा? एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, “बिहार में जून महीने में ट्रान्स्फर-पोस्टिंग के नाम पर तबादला इंडस्ट्री मे 200 करोड़ रुपये का अवैध निवेश हो रहा है। खुली बोली लग रही है। सभी मंत्री जान रहे हैं पता नहीं कब कुर्सी बाबू की अंतरात्मा पलटी मार जाए, इसलिए सब तीन साल की अनिवार्यता दरकिनार कर ‘मास लेवल’ पर तबादले कर लूट मचाए हुए हैं।”
नीतीश आए दिन ही बीजेपी और नीतीश पर हमला बोलते रहते हैं। उन्होंने 19 जून को भी नीतीश सरकार के खिलाफ एक पोस्ट शेयर कर लिखा था..रोज हो रहा बलात्कार बहन- बेटी-बहू कर रही चित्कार नींद से जागो नीतीश सरकार। 19 जून को नीतीश ने एक नहीं बल्कि नीतीश के खिलाफ कई पोस्ट शेयर किए।
उन्होंने लिखा… क्राइम-करप्शन के ज़ुबानी ख़र्च पर थूक के पकौड़े तलने वाले नीतीश कुमार के अंतरात्मा राज में कई घोटाले उजागर करने वाले RTI कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दीं गई। उन पर 3 बार पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था। उन्होंने अनेकों बार सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी।
इतना ही नहीं तेजस्वी ने नीतीश की आड़ में मीडिया पर भी हमला बोला। नीतीश ने एक ट्वीट में लिखा…बिहार के अखबारों से यह खबर गायब है। आखिर करोड़ों का विज्ञापन देने वाले को चोर कैसे लिखे? अरे भाई, नीतीश चाचा ने एक शोधार्थी छात्र की थीसिस चुराई है तो चुराई है। अखबार को सच लिखने में डर कैसा?