अनिल अंबानी के रिलायंस ने कांग्रेस प्रवक्ता पर ठोका 5 हजार करोड़ का मुकदमा

देश की बड़ी कंपनियों में शुमार अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस समूह ने कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है। मानहानि का ये मुकदमा 30 नंवबर को भारत सरकार के राफेल डील और रिलायंस कम्यूनिकेशन को लेकर दिये गये बयान के खिलाफ दर्ज कराया गया है। इससे पहले रिलायंस के एक प्रवक्ता ने कहा था कि, ‘अभिषेक सिंघवी ने समूह के खिलाफ झूठा, अपमानजनक और निंदनीय बयान दिया है। हम इस तरह के झूठे और अपमानजनक बयान को लेकर सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड रुपये का मुकदमा दर्ज करेंगे।’ बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने भी राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया था और कहा था कि पीएम अपने उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए इस डील पर जोर दे रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि 8.7 बिलियन डॉलर के इस डील में पीएम का खुद का हित है। राहुल गांधी ने रिलायंस-डसॉल्ट के इस बीच में पीएम पर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया।

कांग्रेस ने इस मामले में केन्द्र सरकार से सफाई मांगी है। राहुल गांधी ने पूछा कि आखिर भारत के अबतक के सबसे बड़े डिफेंस डील को कैबिनेट, सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी और फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड की बिना मंजूरी के कैसे इजाजत दे दी गई। कांग्रेस के इन आरोपों को रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने सिरे से खारिज किया है। रिलायंस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि, ‘रिलायंस एरोस्ट्रक्चर लिमिटेड और डसॉल्ट एविएशन के बीच हुआ ज्वाइ वेंचर दो निजी कंपनियों के बीच का एक द्विपक्षीय समझौता है, इसमें डसॉल्ट एविएशन ने रिलायंस एरोस्ट्रक्चर लिमिटेड को अपना ज्वाइंट वेंचर साझीदार चुना है, इसमें भारत की सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *