अपने पिता की मौत का जिम्मेदार खुद को मानते हैं अनुराग बसु, जानिए वजह

बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु का जन्म छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक बांग्ला परिवार में हुआ था। उनके पिता सुब्रतो बोस और मां दीपशिखा बोस अवॉर्ड विनिंग थियेटर ऑर्टिस्ट थे। अनुराग बसु को फिल्म जगत में पहचान फिल्म ‘मर्डर’ से मिली थी। यह एक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में लीड रोल में इमरान हाशमी के अलावा मल्लिका शेरावत नजर आईं थीं। यह साल 2002 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म अनफेथफुल की रीमेक वर्जन थी। इसी फिल्म के बाद मल्लिका को बोल्ड एक्ट्रेस के नाम भी दिया गया था। हालांकि इस बात को बेहद कम लोग जानते हैं कि मल्लिका ने आखिरी पलों में ही फिल्म में रोमांटिक सीन करने से इंकार कर दिया था और उनकी जगह डम्मी को लाने के कहा था। इसके अलावा इस बात को लोग नहीं जानते हैं कि अनुराग अपने पिता की मौत का जिम्मेदार खुद को मानते हैं। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Anurag Basu, Producer, Leukemia, Cancer, Movie Director, Anurag Basu Birthday, Anurag Basu films, Anurag Basu with ranbir kapoor, Anurag Basu upcoming films, Anurag Basu director taara, tv shows of Anurag Basu, Anurag Basu tv series, hit films of Anurag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *