अब लाइव मैच दिखाने की दौड़ में शामिल हुए गूगल और फेसबुक
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और सर्च इंजन गूगल अब जियो टेलीकॉम लिमिटेड और हॉस्टार को टक्कर देने जा रहे हैं। गूगल-फेसबुक अगले 5 सालों के लिए बीसीसीआई के डिजिटल राइट्स खरीदने की होड़ में उतर आया है। ये ऑक्शन 3 अप्रैल को होगा। पिछली बार आईपीएल का डिजिटल प्रसारण अधिकार खरीदने के लिए फेसबुक ने 3900 करोड़ रुपये की बिड दी थी लेकिन इंडिया स्टार ने उसे हासिल कर लिया था।
इनके अलावा स्टार टीवी और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क फिर से बीसीसीआई के खरीदने की जद्दोजहद में जुटा है। ये कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल 2018 से लेकर मार्च 2023 तक के लिए होगा। पहले इसके लिए ऑक्शन 27 मार्च को होना था लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
बीसीसीआई ने टीवी और डिजिटल माध्यम पर अपने राइट्स को तीन चरणों में विभाजित किया है, जिसमें ग्लोबल टीवी अधिकार के साथ ROW डिजिटल राइट्स, भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल राइट्स और ग्लोबल अधिकार पैकेज शामिल हैं। डिजिटल राइट्स में पहले साल प्रत्येक मैच को लिए बेस प्राइज 8 करोड़, जबकि अगले 4 सालों के लिए 7 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं टीवी के लिए बेस प्राइज पहले साल 35 करोड़, जबकि अगले 4 साल 33 करोड़ रुपये होगा।
आईपीएल सीजन-11 के डिजिटल राइट्स पहले ही स्टार इंडिया के पास: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के राइट्स इस बार स्टार इंडिया के पास हैं। स्टार इंडिया का लक्ष्य लीग के आने वाले सीजन में अपने टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से 70 करोड़ लोगों तक पहुंचना है। स्टार इंडिया आने वाले सीजन में कई आकर्षक पहलों के जरिए पिछले सीजन से ज्यादा दर्शकों को बांधना चाहते हैं। आईपीएल के पिछले सीजन को 53.5 करोड़ दर्शकों ने देखा था। स्टार इंडिया आईपीएल के मैचों को हिन्दी, अंग्रेजी, बांग्ला, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में प्रसारित करेगा।