अमृतसर हादसा: 60 से ज्यादा लोगों की मौत, 72 अन्य घायल, महज 10 सेकंड में लग गया लाशों का ढेर, बची तो बस चीख
अमृतसर: त्योहार के माहौल को गम में बदलने में सिर्फ 10 से 15 सेकंड लगे और मंजर बदल गया. शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए रेल पटरियों पर खड़े लोग ट्रेन की चपेट में आने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 72 अन्य घायल हो गए. शुक्रवार शाम को चौड़ा बाजार के जोड़ा फाटक इलाके में रेलवे पटरी के नजदीक रावण का पुतला जलाया जा रहा था. उसी दौरान जालंधर से अमृतसर जा रही ट्रेन 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आई और लोगों को रौंदते हुए निकल गई. मजह 10 से 15 सेकंड ट्रेन ने खुशियों को मातम में बदल दिया.
शुक्रवार शाम करीब 700 लोग ग्राउंड पर रावण दहन कार्यक्रम के लिए मौजूद थे. करीब 10-15 सेकंड में ट्रेन के गुजरने के बाद चीख-पुकार मच गई.
ज्यादातर लोगों को ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी क्यों कि उस समय पटाखों का शोर था. वीडियो क्लिप में साफ दिखाई दे रहा है कि जब ट्रेन ट्रैक पर आई तो लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन कई लोग उसकी चपेट में आ गए.
अमृतसर में रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन हो रहा था कि तभी ट्रैक से ट्रेन गुजरी और पटरियों पर खड़े कई लोग उसकी चपेट में आ गए. दुर्घटना की वीडियो फुटेज सामने आई है जिसमें दिख रहा है कि जब ये हादसा हुआ तब कई लोग कार्यक्रम की मोबाइल से वीडियो बना रहे थे.
इस हादसे के बाद हादसे के बाद जब ट्रेन जालंधर पहुंची तो उसकी हालात ऐसी थी जो किसी का भी दिल दहला देने के लिए काफी था. ट्रेन के इंजन में और गाड़ी के कई हिस्सों पर खून के निशान थे तो गाड़ी के पहियों पर लोगों के कपड़े चिपके मिले.