अमेरिका-चीन में बनी बात, व्यापार युद्ध हुआ शांत- 90 दिनों के लिए 115% टैरिफ करेंगे कम

US-China Tariff Agreement: अमेरिका और चीन में आखिरकार व्यापार युद्ध को कम करने के लिए सहमति बन गई है. वाशिंगटन और बीजिंग दोनों ने रेसिप्रोकल टैरिफ को कम करने के लिए एक समझौते पर सहमति व्यक्त की है. दोनों देश अलगे 90 दिनों के लिए एक-दूसरे पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को 115% कम करेंगे. चूंकि अमेरिका ने अबतक चीन से आने वाले सामानों पर 145% का टैरिफ लगा रखा था, वो अब 90 दिनों के लिए कम होकर 30% ही रह जाएगा. वहीं चीन ने अमेरिकी सामानों पर 125% का टैरिफ लगा रखा था जो कम होकर केवल 10% पर आ जाएगा.

जिनेवा में चीनी अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद, अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने मीडिया को बताया कि दोनों देश 90 दिनों के लिए टैरिफ को रोकने के लिए एक समझौते पर पहुंचे हैं और रेसिप्रोकल टैरिफ में 115 प्रतिशत की कमी आएगी. बेसेंट ने कहा, “हम चीन के बाजार को को अमेरिकी वस्तुओं के लिए और अधिक खुला देखना चाहेंगे.”

वहीं इस घोषणा के बाद चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि अमेरिका व्यापार पर “चीन के साथ काम करना जारी रखेगा”. उसकी तरफ से कहा गया है कि टैरिफ में कटौती “दुनिया के सामान्य हित” को देखते हुए किया गया है.

यह घोषणा चीन और अमेरिका के बीच स्विट्जरलैंड के जिनेवा में पिछले विकेंड हुई व्यापार वार्ता के बाद आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जनवरी में अमेरिका में आने वाले चीन के सामान पर भारी टैरिफ लगाने से शुरू व्यापार युद्ध लगाने के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली बैठक थी.

चीन और अमेरिका में क्या सहमति बनी है?

डील के बाद एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में पुष्टि की गई है कि टैरिफ में 90 दिनों की यह कटौती 14 मई से शुरू होगी. इसमें यह भी कहा गया है कि दोनों देश “आर्थिक और व्यापार संबंधों के बारे में चर्चा जारी रखने के लिए एक तंत्र/ मैकेनिज्म स्थापित करेंगे”. स्कॉट बेसेंट अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि उप प्रधान मंत्री हे लिफेंग चीनी सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे. दोनों देश के बीच आगे की बातचीत अमेरिका, चीन या किसी सहमत तीसरे पक्ष के देश में हो सकती है.

टैरिफ में इस स्तर की बड़ी कटौती की खबर से शेयर बाजारों में तेजी आई. हांगकांग के बेंचमार्क हैंग सेंग इंडेक्स ने घोषणा होती छलांग लगाई, और दिन का अंत 3% की बढ़त के साथ हुआ. वहीं डील के डिटेल्स सामने आने से पहले चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.8% बढ़कर बंद हुआ था. कल इसमें तेजी देखी जा सकती है. दूसरी तरफ यूरोपीय शेयर ऊंचे खुले और शुरुआती संकेत थे कि मुख्य अमेरिकी शेयर बाजार 2-3% तक की बढ़त के साथ खुलेंगे.