अमेरिका: फ्लोरेंस तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 11, हजारों लोग बेघर
न्यू बर्न (उत्तरी कैरोलिना): अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में पहुंचे फ्लोरेंस तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. तूफान में फंसे सैकड़ों लोगों को निकालने के लिए शनिवार को नौसैनिकों, तटरक्षक बलों, असैन्य नागरिकों एवं स्वंयसेवियों ने हेलीकॉप्टर, नावों और भारी वाहनों की मदद ली. माना जा रहा है कि उत्तरी कैरोलिना में और बाढ़ आ सकती है जो कहीं ज्यादा विनाशकारी साबित हो सकती है. उष्णकटिबंधीय तूफान में तब्दील हुए फ्लोरेंस में 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही थीं जो पूरे दिन भर सतह से टकराती रहीं और जिसके चलते भारी बारिश हुई.
नदियों का उफान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है जिसके बाद हजारों लोगों को जगह खाली करने को कहा गया है. डर है कि अगले कुछ दिनों में उत्तरी कैरोलिना के इतिहास में अब तक की सबसे विनाशकारी बाढ़ आ सकती है. तूफान प्रभावित इलाकों में 60 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है और बारिश लगातार हो रही है.