अमेरिका में भंडार बढऩे से कच्चा तेल फिसला

अमेरिका में भंडार बढऩे की खबर के बाद आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट रही।
लंदन में ब्रेंट क्रूड का वायदा 64 सेंट लुढक़कर 55.28 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अमेरिकी स्वीट क्रूड का अप्रैल वायदा भी 79 सेंट फिसलकर 52.35 डॉलर प्रति बैरल बोला गया।
अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टिट्यूट द्वारा मंगलवार को जारी आँकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह अमेरिका में कच्चा तेल भंडार एक करोड़ 16 लाख बैरल बढ़ गया। इससे कच्चा तेल दबाव में आ गया।
ओपेक देशों द्वारा इस साल के आरंभ से उत्पादन कटौती समझौता लागू करने के बावजूद अमेरिका में बढ़ते उत्पादन से बाजार में अतिआपूर्ति का दबाव बना हुआ है। कच्चा तेल भंडार के बारे में आधिकारिक आँकड़े आने अभी शेष हैं।