अमेरिका में राहुल गांधी बोले- काश पीएम नरेंद्र मोदी का यह आइडिया कांग्रेस ने लॉन्‍च किया होता

अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ संवाद के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देश और राजनीति को लेकर अपनी दिल की बातें कहीं। उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी तमन्ना थी कि पीएम नरेन्द्र मोदी का ‘मेक इन इंडिया’ एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकाल के दौरान लॉन्च की होती। हालांकि राहुल गांधी इस प्रोग्राम में थोड़ा बदलाव चाहते हैं। राहुल ने ने छात्रों को कहा, ‘मुझे मेक इन इंडिया का कॉन्सेप्ट पसंद है, लेकिन ये प्रोग्राम जिन लक्ष्यों को लेकर चलाना चाहिए उसे लेकर नहीं चल रहा है।’ राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस इस प्रोग्राम को लागू करती तो उनका फोकस थोड़ा अलग होता। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि एक छात्र के सवाल के जवाब में कहा, ‘पीएम मोदी महसूस करते हैं कि मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत बड़े कारखाने और फैक्ट्रियां टारगेट किये जाने चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि हमारा फोकस मध्यम और छोटे कंपनियों पर होना चाहिए।’ राहुल गांधी के मुताबिक ये ऐसा क्षेत्र है जहां से नौकरियां आने वाली हैं।’

राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र की सरकार नौकरियां पैदा नहीं कर पा रही है, लिहाजा धीरे-धीरे लोगों के बीच सरकार के खिलाफ गुस्सा पैदा हो रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि हर दिन रोजगार बाजार में 30,000 नए युवा शामिल हो रहे हैं और इसके बावजूद सरकार प्रतिदिन केवल 500 नौकरियां पैदा कर रही है। राहुल के मुताबिक अब चुनौती ये है कि रोजगार की समस्या को कैसे लोकतांत्रिक तरीके से हल निकाला जा सके। राहुल गांधी ने यहां पर पूर्व की कांग्रेस सरकार का भी आकलन किया और माना कि लोगों को रोजगार देने के मोर्चे पर हम फेल रहे है। राहुल ने कहा, ‘ सच कहा जाए तो कांग्रेस पार्टी भी इस मोर्चे पर फेल रही थी, लेकिन पीएम मोदी भी यहां फेल साबित हो रहे हैं, उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी समस्या है जिसकी जड़ें गहरी है, इसके समाधान के लिए पहले हमें स्वीकार करना होगा, कि यह एक समस्या है। इसके बाद हमें एकजुट होकर इससे निपटने की कोशिश करनी होगी। इस समय, कोई यह स्वीकार तक नहीं कर रहा कि यह एक समस्या है।’

राहुल गांधी ने माना कि कि इस दौरान मोदी और ट्रंप जैसे नेताओं के उदय की एक बड़ी वजह ‘नौकरी का सवाल’ था। राहुल गांधी ने छात्रों से कहा, ‘‘मैं सोचता हूं, मोदी के उभार का मुख्य कारण और ट्रंप के सत्ता में आने की वजह, अमेरिका और भारत में रोजगार का प्रश्न होना है। हमारी बड़ी आबादी के पास कोई नौकरी नहीं है और वह अपना भविष्य नहीं देख सकते हैं। और इसलिए वह परेशान हैं, और उन्होंने इस तरह के नेताओं को समर्थन दिया है। मैं ट्रंप को नहीं जानता। मैं उस बारे में बात नहीं करूंगा। लेकिन, निश्चित ही हमारे प्रधानमंत्री (रोजगार सृजन के लिए) पर्याप्त कदम नहीं उठा रहे हैं।’’ राहुल गांधी के मुताबिक , ‘वही लोग जो हमारे (एक दिन में) 30,000 नौकरियां पैदा नहीं कर पाने से हमसे नाराज थे वे श्री मोदी से भी नाराज होंगे।’

 दो हफ्तों के प्रवास पर अमेरिका गये 47 वर्षीय राहुल गांधी ने स्वीकार किया कि पीएम मोदी उनसे अच्छे वक्ता है। राहुल ने छात्रों से कहा, ‘मैं विपक्षी पार्टी का नेता हूं, लेकिन पीएम मोदी मेरे प्रधानमंत्री भी हैं, उनके अंदर कुछ काबिलियत है, वो एक बहुत अच्छे वक्ता हैं, शायद मुझसे बहुत अच्छे।’ कांग्रेस युवराज ने कहा कि पीएम समझते हैं कि एक भीड़ में अलग अलग लोगों के समूहों से कैसे संवाद स्थापित करना है। इसलिए उनकी संवाद स्थापित करने की क्षमता असरदार और सूक्ष्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *