अयोध्या पहुंचे शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन, राम मंदिर निर्माण के लिए दिये 10 हजार रुपए

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिया वक्फ बोर्ड की तरफ से धनराशि प्रदान की गई है। बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने मंदिर निर्माण के लिए 10 हजार रुपए दिए हैं। रिजवी इस वक्त अयोध्या के दौरे पर हैं, इसी दौरे के दौरान उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए यह धनराशि प्रदान की है। इस मामले में मीडिया से बात करते हुए रिजवी ने कहा कि केस जीतने से ज्यादा अच्छा दिल जीतना है। उन्होंने कहा, ‘अयोध्या विवाद में मुस्लिमों के लिए केस जीतने से अच्छा हिंदुओं का दिल जीतना है।’

10 हजार रुपए की धनराशि देने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैंने एक धर्म निरपेक्ष मुस्लिम के तौर पर अयोध्या में राम जन्मभूमि की कार्यशाला का दौरा किया और अपनी क्षमता के अनुसार धनराशि दी। मेरे द्वारा दिए गए रुपयों को राम मंदिर के प्रति प्यार और देश में भाईचारे को बढ़ावा देने के तौर पर देखा जाना चाहिए।’

बता दें कि सुन्नी मुसलमानों द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध किया जा रहा है तो वहीं शिया मुस्लिमों द्वारा इसे समर्थन दिया जा रहा है। रिजवी ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की जरूरत बताई थी। उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने पत्र में लिखा था कि राम मंदिर निर्माण देश का महत्वपूर्ण मुद्दा है, इससे भारत के 80 करोड़ हिंदुओं की आस्था जुड़ी है।

उन्होंने लिखा था, ‘पिछले सात दशकों से कुछ कट्टरपंथी मुसलमानों की वजह से 80 करोड़ हिंदुओं की आस्था अदालतों के दरवाजे पर खड़ी है। नफरतों का बाजार गर्म है। मुस्लिम दहशत में हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। स्थितियों को देख कर ऐसा लगता है कि किसी भी वक्त फसाद खड़ा हो सकता है। इसे कराने को लेकर पड़ोसी मुस्लिम देश पाकिस्तान पूरी कोशिश कर रहा है।’ 24 जून को अयोध्या का दौरा करने से पहले भी रिजवी ने फरवरी में अयोध्या पहुंचकर विवादित परिसर में विराजमान रामलला के दर्शन किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *