अरविंद केजरीवाल की माफी: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बोले- मजीठिया के खिलाफ आरोपों पर अडिग हूं
आम आदमी पार्टी(आप) नेता संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माफीनामे के बावजूद पंजाब के पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि के मामले का सामना करेंगे। केजरीवाल, सिंह ने आरोप लगाया था कि मजीठिया ड्रग्स व्यापार के धंधे में संलिप्त हैं। केजरीवाल के माफीनामे पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए सिंह ने कहा, “मैं उस पर अडिग हूं जो भी मैंने पहले कहा था। मैं अपने आरोपों पर अडिग हूं।” आप सांसद ने इस मामले में उठे विवाद पर बोलने से इंकार कर दिया जिसमें केजरीवाल के माफीनामे के बाद पंजाब इकाई के राज्य प्रमुख भगवंत मान व एक अन्य ने इस्तीफा दे दिया।
संजय सिंह ने बताया कि, “मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा। मैंने इस मामले में खुद की स्थिति स्पष्ट कर दी है जिसमें मेरे साथ अरविंद केजरीवाल व आशीष खेतान के खिलाफ मानहानि का दावा किया गया था।” राज्यसभा के लिए हाल में ही चुने जाने पर अपने अनुभवों के बारे में उन्होंने कहा कि राज्यसभा में समुतिच बहस नहीं हो रही है और न ही सत्ता पक्ष ‘विपक्षी सदस्यों की राय जानने और सुनने के लिए तैयार है’।
उन्होंने लोकसभा में वित्त विधेयक के पास होने पर इशारा करते हुए कहा, “संसद बहस के लिए होती है, जहां हम सांसदों को लोगों की समस्याओं और देश की स्थिति के बारे में बोलने देना चाहिए, दुर्भाग्य से यह नहीं हो रहा है।” अपने गृहराज्य उत्तर प्रदेश के बारे में उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार ने एक वर्ष के भीतर ही जनादेश खो दिया।” गोरखपुर के एक सरकारी अस्पताल में आक्सीजन के आभाव से 67 नवजात शिशुओं की मौत पर उन्होंने कहा, “लोगों ने अपने मतों से राज्य भाजपा सरकार की आक्सीजन छीन ली।”
यह पूछे जाने पर कि क्या आप उत्तरप्रदेश में आने वाले दिनों में बसपा-सपा के साथ आएगी, सिंह ने इस पर कहा, “जब जरूरत होगी, पार्टी इस पर निर्णय करेगी।” उन्होंने कहा, “भाजपानीत राजग सरकार एसएससी मुद्दे, कावेरी विवाद, किसानों की दुर्दशा, अर्थव्यवस्था की दुर्दशा, दिल्ली में सीलिंग जैसे गंभीर मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती है। पार्टी केवल लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है।”