अल्टीमेटम के बाद एक्शन में डोनाल्ड ट्रंप, चीन पर लगा दिया 104 % टैरिफ, आगे क्या?

अमेरिकी सामान पर चीन के 34% टैरिफ (US-China Tariff War) लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर बीजिंग ने टैरिफ वापस नहीं लिया तो वहां से आने वाले सामान पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. अब दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. सबकी नजर अब इस बात पर है कि जिनपिंग अब क्या कदम उठाएंगे.

  1. अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देशों के बीच इसे लेकर तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है.अमेरिका ने चीन (US-China Tariff War) से आयात होने वाले सामान पर कुल 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. चीन पर अमेरिका का नया टैरिफ 9 अप्रैल से लागू हो जाएगा. 
  2. व्‍हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की जानकारी दी. राष्‍ट्रपति ट्रंप ने एक दिन पहले ही चीन को 50 फीसदी अतिरिक्‍त टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जिसे उन्‍होंने पूरा कर दिखाया है. अब चीन सामान पर अमेरिका का नया टैरिफ 104 प्रतिशत तक पहुंच गया है. 
  3. ट्रंप के टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद चीन ने अमेरिकी सामान पर 34 फीसदी जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. इसके  48 घंटे से भी कम समय में ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर चीन बढ़ा हुआ टैरिफ वापस नहीं लेता है तो वह 9 अप्रैल से और टैरिफ लगाएंगे.
  4. पिछले महीने तक अमेरिका चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाता था,  ट्रंप ने इसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था से अरबों डॉलर की लूट बताया था. इसके बाद उन्होंने “रेसिप्रोकल टैरिफ” का ऐलान कर दिया. इसके मुताबिक अब अमेरिका अन्‍य देशों से उस टैरिफ का करीब आधा शुल्क वसूलेगा, जो वह देश अमेरिका से ले रहा था. यह टैरिफ चीन के लिए अतिरिक्त 34 प्रतिशत था, जिससे बीजिंग का आंकड़ा 44 प्रतिशत हो गया था. 
  5. डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के कुछ ही समय बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि अमेरिका पूरी दुनिया से 10 प्रतिशत अतिरिक्त गैर-पारस्परिक टैरिफ वसूलेगा. यह कदम अमेरिकी फेडरल रिजर्व को भरने के लिए उठाया गया है, जिसके बाद चीन का टैरिफ बढ़कर 54 प्रतिशत हो गया था. 
  6. अमेरिका का चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद ऐसा लग रहा है कि दोनों देशों के बीच मानो नई आर्थिक जंग शुरू हो गई है. ट्रंप ने जो कहा उसे कर दिखाया औ चीन पर कुल 104 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया.
  7. ट्रंप ने दो टूक कह दिया कि जो भी देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा उस पर वह पहले से ज्यादा टैरिफ लगा देंगे. चीन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. ट्रंप ने पहले ही साफ कर दिया था कि व्यापार में अनुचित व्यवहार वह बर्दाश्त नहीं करेंगे. 
  8. जानकारों का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच चल रही टैरिफ तनातनी का असर वैश्विक व्यापार पर देखा जा सकता है. अमेरिका के रिश्ते चीन के साथ और तनावपूर्ण हो सकते हैं. 
  9. ट्रंप के अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने पर अब तक चीन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि चीन चुप नहीं बैठेगा, वह जल्द ही कड़े कदम उठा सकता है. इससे दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर और गहरा सकता है.
  10. पिछले दिनों चीन ने अमेरिका पर लगाए  गए 34% टैरिफ को वापस नहीं लिया था. जिसके बाद जवाबी एक्शन में अमेरिका ने भी उस पर 50% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया. अब चीन पर लगने वाला कुल टैरिफ 104 प्रतिशत हो गया है. अमेरिका 9 अप्रैल से इसे लागू करने जा रहा है.