अविश्वास प्रस्ताव: ममता बनर्जी के सांसद ने ‘फेरीवाले’ से की पीएम मोदी की तुलना, कहा- मैं नहीं लेना चाहता इनका नाम
मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को संसद में न केवल जमकर बहस हुई, बल्कि कई हल्के फुल्के पल भी नजर आए। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने न केवल मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला, बल्कि बाद में जाकर पीएम मोदी को गले भी लगा लिया। राहुल गांधी की स्पीच के कुछ देर बाद ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। दरअसल, स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भाषण में सदन के बाहर के लोगों का नाम न लेने की हिदायत दी थी, इस वजह से कोलकाता के नजदीक दमदम के सांसद सौगत ने बिना नाम लिए सरकार पर हमला किया। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भी जिक्र ‘मोटा भाई’ कहकर किया किया।
सौगत राय ने कहा कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव संख्याबल नहीं, बल्कि सिद्धांतों का मामला है। बीजेडी के वॉकआउट करने की वजह से खाली पड़ी बेंचों की ओर इशारा करते सौगत राय ने कहा कि सरकार के प्रति विश्वास नहीं है। पीएम के विदेश दौरों को लेकर सौगत ने बेहद हमलावर रुख अपना लिया। उन्होंने कहा, ‘पीएम को फेरीवाले जैसे घूमने की जरूरत नहीं है।’ मोदी द्वारा कथित तौर पर ‘बराक इज माई फ्रेंड’ (बराक ओबामा मेरे दोस्त है) कहे जाने को लेकर भी राय ने पीएम का मजाक उड़ाया।
पीएम को ‘ट्रैवलिंग सेल्समैन’ करार देते हुए सौगत ने कहा कि बंगाल जाने पर मोदी ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याण के कार्यों की तारीफ न करके ‘यहां दुर्गा पूजा मनाना मुश्किल’ होने का जिक्र किया। सौगत ने आरोप लगाया कि पीएम ने अपने भाषण के जरिए ध्रुवीकरण की कोशिश की। पीएम मोदी के ‘तृणमूल सिंडिकेट’ के जिक्र पर हमला तेज करते सौगत ने पूछा- ‘मैं मोदी सिंडिकेट के बारे में बताऊं। एक ललित मोदी, एक नीरव मोदी और एक बड़ा मोदी, जिसका मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं।’
सौगत ने आरोप लगाया कि इन तीनों को मिलाकर एक सिंडिकेट है जो देश को लूट रहा है। जब विपक्ष ने इस बात का विरोध किया तो सौगत ने सफाई देते हुए चुटकी ले ली। सौगत ने कहा, ‘मोदी असंसदीय शब्द नहीं है, जब तक कि आप उसे बना न दें।’ सौगत ने कहा कि पीएम को घूमने की आदत पड़ गई है। उन्होंने 52 देशों की यात्रा की है। तृणमूल सांसद ने पीएम के विदेश दौरों पर हुए करोड़ों के खर्च का भी जिक्र करते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘पीएम को इतना पैसा खर्च करके फेरीवाले की तरह घूमना नहीं चाहिए।’