अश्वनी लोहानी बने रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन, अबतक एयर इंडिया के सीएमडी थे

अश्वनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह अबतक एयर इंडिया के अध्यक्ष एंव प्रबंध निदेशक (सीएमडी) थे। बुधवार (23 अगस्त) को ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने हाल में हुए रेल हादसों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए ऐसा किया था। मुजफ्फरनगर में एक बड़े ट्रेन हादसे के बाद बीते मंगलवार को कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर से टकरा गई। इससे ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। खबर के अनुसार घटना में 74 यात्री घायल हो गए थे।

बीते सप्ताह पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्प्रेस मुजफ्फरनगर के खतौली में पटरी से उतर गई थी। इस घटना में 23 यात्रियों की मौत हो गई थी। जबकि 200 से ज्यादा यात्री घायल हुए थे। घटना की जांच में रेलवे की लापरवाही सामने आई थी। सूत्रों के अनुसार एके मित्तल के इस्तीफे को बार-बार हो रहे हादसों की वजहों से जोड़कर देखा जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *