असंवेदनशील हो गई है शिवराज सरकार : गोविंद


सागर। संभागीय मुख्यालय सागर में गरीब, मजदूर आदिवासी  की  दुधमुंही बालिका रीतिका आदिवासी के साथ हुए दुष्कृत्य से समूचा समाज शर्मसार हो गया है, तो वहीं  प्रदेश की शिवराज सरकारअसंवेदनशील हो गई है। उक्त आशय का आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व  विधायक  गोविंद राजपूत ने कहा कि पीड़ित बच्ची को आज तक प्रशासन द्वारा प्राथमिक सहायता राशि उपलब्ध नहीं कराई गई। दुधमुंही पीड़ित बच्ची के  पिता पैरों से अपंग हैं और माता मजदूरी करके  अपना  भरण-पोषण करती  हैं। ऐसे संवेदनशील गंभीर मामले को लेकर मुख्यमंत्री को खुद सागर आकर पीड़ित महिला से मिलना चाहिए था।  गोविंद राजपूत ने कहा कि अगर पीड़िता को तत्काल सहायता एवं शासन से बीस लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र गौर ने बताया कि अस्पताल में यह जानकर  की  पीड़िता को आज दिनांक तक राहत राशि न मिलने  पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गोविंद राजपूत ने कमिश्नर और कलेक्टर से मोबाईल पर  चर्चा की, तब कहीं जाकर कमिश्नर, कलेक्टर के निर्देश पर एडि.कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव ने सिटी मजिस्टेज्ेट को बुलाकर कांग्रेस के प्रतिनिधीमंडल के सामने ही शासकीय सहायता आज ही देने के निर्देश दिए।  जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमति रेखा चौधरी ने कहा कि आरोपियों को 72 घण्टे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया तो कांग्रेस द्वारा सामाजिक मूल्यों और संविधान की रक्षा के विरोध में सागर बंद का आवहान किया जावेगा। बण्डा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नारायण प्रजापति ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना के साथ ही जिले में बढ रही लूट, मारपीट और हत्याओं की लगातार घटनाओं से समाज विरोधी असामाजिक तत्वों में पुलिस और कानून का भय खत्म हो गया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी  के पूर्व कोषाध्यक्ष नरेश जैन ने कहा कि जिले के दो-दो कद्धावर मंत्री होने के बाद भी किसी मंत्री, भाजपा विधायक, और कद्धावर भाजपा नेताओं द्वारा पीड़िता का हाल-चाल न जानने पर आक्रोश जताया। कांग्रेस प्रतिनिधीमंडल ने पुलिस अधीक्षक सागर  से भेंट कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की  मांग  की और कहा कि कांग्रेस ने पुलिस को आरोपियों  तक पहुँचने का पर्याप्त समय दिया अब गिरफ्तारी नहीं हुई तो तेज और धारदार आंदोलन  करने को मजबूर हो जावेगी कांग्रेस। कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को राजीव गांधी आवास योजना के  अंतर्गत नि:शुल्क आवास उपलब्ध कराने की भी मांग की है।  जिला प्रवक्ता वीरेन्द्र गौर ने कहा कांग्रेस प्रतिनिधीमंडल ने पुलिस अधीक्षक से स्पष्ट कहा कि जिले में अवैध शराब की बिक्री धड्ल्ले  से  चल रही है और शराब की घर-घर होम डिलेवरी चल रही है। गोर ने कहा कि मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव श्रीमति शारदाबाई खटीक के नेतृत्व में 05 अगस्त को दोपहर 03.00 बजे मकरोनिया स्थित रजाखेड़ी में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह का पुतला बनाकर इस घटना के विरोध में उन्हें महिला श्रंगार के साथ चूड़िया पहनाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *