असम NRC : सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, केंद्र और राज्य सरकारें सौंपेंगी रिपोर्ट
नई दिल्ली : असम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) मामले में सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ आज इस मामले में दोपहर 2 बजे से सुनवाई करेगी. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कॉर्डिनेटर प्रतीक हजेला द्वारा सीलबंद कवर दाखिल सुझाव और रिपोर्ट केंद्र सरकार को देने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि भले ही केंद्र सरकार इस मामले में रुचि रखती हो, लेकिन कोर्ट को चीजों को बैलेंस करना है.
कोर्ट ने कहा था कि सरकार ने जो 15 अतिरिक्त दस्तावेज की सूची दी है, उसमें से 10 की दस्तावेजों को वेरीफिकेशन की इजाजत दी जा सकती है. क्योंकि, इन दस्तावेज का फर्जीवाडा करने की गुंजाइश कम है. सुप्रीम कोर्ट ने फाइनल NRC में नाम शामिल करने के दावे पेश करने की तारीख को फिलहाल टाल दिया था.