अहमदाबाद, मेहसाणा Election Result 2017 LIVE: डिप्टी सीएम नितिन पटेल जीते

Ahmedabad, Mehsana Gujarat Assembly Election Chunav Result 2017 Live: गुजरात विधानसभा चुनाव की तस्वीर एक तरह से साफ होने लगी है। रुझान अगर आंकड़ों में तब्दील हुए तो बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाएगी। हालांकि, कांग्रेस ने पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बीजेपी को 100 से 110 सीटों के बीच मिलेंगी जबकि कांग्रेस 70 से 75 सीट के बीच सीमित रहेगी। अहमदाबाद  जिले की बात करें तो बीजेपी 18 जबकि कांग्रेस 3 सीट पर आगे चल रही है। वहीं, मेहसाणा की हाई प्रोफाइल सीट से राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल जीत गए हैं। गुजरात की राजनीति में अहमदाबाद और मेहसाणा क्षेत्र का बहुत महत्व है। दोनों क्षेत्रों में विधानसभा की कुल 28 सीटें हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा और 22 वर्षों से सत्ता में आने की बाट जो रही कांग्रेस के लिए यह बेहद अहम हो जाता है। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। अहमदाबाद अमित शाह तो मेहसाणा राज्य के मुख्यमंत्री नितिन पटेल का प्रभाव वाला क्षेत्र है। ऐसे में भाजपा दोनों क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सीटें की आस लगाए हुए है। वहीं, गुजरात में दमदार वापसी के लिए ये दोनों क्षेत्र कांग्रेस के लिए भी बेहद अहम हो जाते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों क्षेत्रों में सत्तारूढ़ दल का ही दबदबा रहा था। विधानसभा चुनाव-2017 में यह देखना दिलचस्प होगा कि इन क्षेत्राें में किस पार्टी का पलड़ा भारी रहता है।

गुजरात में बहुमत के लिए कुल 92 सीटों की जरूरत है। वर्ष 2012 में भाजपा ने स्पष्ट बहुमत हासिल की थी। हालांकि, उस बार नरेंद्र मोदी खुद गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उनके प्रभाव को स्पष्ट तौर पर देखा भी जा सकता था। इस बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। ऐसे में इस बार का विधानसभा चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस बार 150 सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

Here;s Live Updates of Ahmedabad, Mehsana Gujarat Assembly Election Result 2017:

– बीजेपी के नितिन पटेल मेहसाणा सीट से जीते। शुरुआती गिनती में नितिन पटेल पीछे चल रहे थे। हालांकि, बाद में नितिन पटेल ने बढ़त बनाई और सीट जीतने में कामयाब हुए। विभिन्न बीजेपी नेताओं ने उनकी जीत पर बधाई दी है। मेहसाणा सीट पर नितिन पटेल के बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस के जीवाभाई अंबालाल पटेल रहे।

– दोपहर 12 बजे तक अहमदाबाद की 21 सीटों बीजेपी 18 जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है।

– छह राउंड की गिनती के बाद अहमदाबाद में बीजेपी 14 जबकि कांग्रेस 5 पर आगे चल रही है। छह राउंड की गिनती के बाद मेहसाणा में बीजेपी 4 जबकि कांग्रेस 3 सीट पर आगे चल रही है। मेहसाणा में 7 में से 4 पर बीजेपी जबकि बाकी 3 पर कांग्रेस आगे।

– अहमदाबाद में 21 में से 20 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। मेहसाणा में नितिन पटेल 500 वोट से आगे चल रहे हैं। अहमदाबाद में 13 सीट पर बीजेपी जबकि कांग्रेस 3 सीट पर आगे चल रही है।

– शुरुआती एक घंटे की मतगणना के बाद रुझानों में कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी पर भारी पड़ती नजर आ रही है। मेहसाणा सीट पर डिप्टी सीएम नितिन पटेल पीछे चल रहे हैं। सीएम विजय रुपाणी राजकोट वेस्ट से पीछे चल रहे हैं। वहीं, राज्य बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघानी भावनगर पश्चिम से पीछे चल रहे हैं। वाघानी के सामने कांग्रेस के दिलीप सिंह गोहिल खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *