‘आंखें बड़ी करो’: मोदी सरकार के मंत्री ने मनोहर लाल खट्टर पर सरेआम मारा तंज, सीएम ने तुरंत दिया यह जवाब

व्यंग्य बाण छोड़ने के लिए चर्चित केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को निशाना बनाया है। अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बीरेंद्र सिंह ने खट्टर के ऊपर मंच से व्यंग्य बाण छोड़े। उकनाला में शुक्रवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में बीरेंद्र सिंह और खट्टर के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी शिरकत की थी।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने पहले संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में हरियाणा के सीएम और राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘हाथी का शरीर बहुत बड़ा होता है, लेकिन उसकी आंखें छोटी होती हैं। वह खुद अपना शरीर नहीं देख सकता, इसलिए मुख्यमंत्री जी आंखें बड़ी कीजिए।’ सिंह के इस तंज पर मुख्यमंत्री खट्टर ने भी तुरंत जवाब दिया। उन्होंने अपने संबोधन में इस कमेंट का जवाब देते हुए कहा, ‘आंखें बड़ी या छोटी नहीं होनी चाहिए, बल्कि पैनी होनी चाहिए और हमारे सभी कार्यकर्ताओं की आंखें पैनी ही हैं।’ दोनों मंत्रियों की इस तरह की चटपटी बातों पर वहां मौजूद बीजेपी के अन्य नेता और कार्यकर्ता एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते रहे।

केंद्रीय मंत्री ने न केवल सीएम खट्टर पर व्यंग्य बाण चलाए बल्कि राज्यसभा सांसद डॉ डीपी वत्स को भी लपेटा। बीरेंद्र सिंह ने वत्स की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘फौजी साहब! फौज की लड़ाई और राजनीति की लड़ाई में फर्क होता है। अगर आपको राजनीति कि असली लड़ाई लड़नी है तो राज्यसभा से इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव में लड़ो।’ बता दें कि इस सम्मेलन में सीएम खट्टर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोग घर-घर जाएं और सरकार की उपलब्धियां लोगों को बताएं। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई सुझाव है तो सीधे मुझे बताएं।’ खट्टर ने यह भी कहा कि कांग्रेस के 48 शासनकाल के कामों का जवाब बीजेपी ने साढ़े तीन साल में ही दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *