आंध्र प्रदेश के खदान में बड़ा हादसा, ओडिशा के 6 मजदूरों की मौत, 10 घायल; CM ने दिए जांच के आदेश

Andhra Pradesh Mine Accident: आंध्रप्रदेश के बापटला में एक दर्दनाक खदान हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई. यह हादसा ग्रेनाइट की खदान में हुआ. हादसे में दस अन्‍य मजदूर भी घायल भी हुए हैं. घायलों में से कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले सभी मजदूर ओडिशा के रहने वाले थे. हादसे के बाद मौके पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है. मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्‍होंने घायलों को बेहतर चिकित्‍सा सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रविवार की सुबह बापटला जिले के बल्‍लीकुरवा में सत्‍यकृष्‍ण ग्रेनाइट खदान में हुआ. हादसा खदान में चट्टान का एक बड़ा हिस्‍सा ढहने के कारण हुआ. हादसे के वक्‍त खदान में 16 मजदूर मौजूद थे. इस दुर्घटना में छह लोगों की तुरंत ही मौत हो गई और दस अन्य मजूदर गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों में से कुछ ही हालत गंभीर

मलबे में फंसे दो मजदूरों के शवों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. वहीं अन्‍य चार मजदूरों के शवों को निकाला जा चुका है.

हादसे में घायल होने वाले मजदूरों को नरसारावपेट के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

SP ने किया दुर्घटनास्‍थल का दौरा

बापटला के पुलिस अधीक्षक तुषार डूडी ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया. डूडी लगातार बचाव और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. 

शुरुआती जांच में सामने आया है कि पर्याप्‍त सुरक्षा सावधानी नहीं होना दुर्घटना का कारण हो सकती है.

मुख्‍यमंत्री ने दुर्घटना पर जताई चिंता

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है और दुर्घटना के कारणों की गहल जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि घायल मजदूरों को बेहतर संभव चिकित्सा सुविधा मिले.