आखिर क्यों कंगना रनौत की राह पर नहीं चलना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- मैं एक्टिंग करके ही खुश हूं
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय रही हैं। पहले बॉलीवुड में ‘नेपोटिज्म’ को लेकर फिर एक इंटरव्यू में ऋतिक रौशन को लेकर। कुछ लोगों ने कंगना की इस बेबाक जुबान को सराहा तो कई लोगों ने कहा कि कंगना वुमेन कार्ड खेल रही हैं। कंगना का मानना है कि वह काफी क्रिएटिव हैं। पिंकविला के अनुसार एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कंगना कहती हैं,’मैं बहुत ही क्रिएटिव हूं। मैं खास तरह का मटीरियल बना सकती हूं और उसे फ्रेश टेक बना सकती हूं। मैं डायरेक्ट करना चाहतू हूं और मैं लिखना भी चाहतू हूं। इससे मुझे पता चलेगा कि मैं कैसे ग्रो कर रही हूं। इससे मुझे मेरी सीमाओं का अंदाजा होगा। अगर यह काम नहीं भी करेगा, तो मुझे इससे ये पता चल सकेगा कि मैं कितनी दूर तक जा सकती हूं या मेरे अंदर कितनी क्षमता है।’
आगे वह कहती हैं कि सेल्फसुफीशियंट होना कोई इतना मुश्किल काम नहीं है। मेरे पास ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर है, जो खुद का इको सिस्टम बनाएगा। मैं यहां ठहरने के लिए आई हूं। मैं कठिन डगर से आई हूं जो सपोर्ट मिल रहा है वह मिलता रहे आशा है। वहीं जब मैं गलत हूं तो उसे भी मान सकूं।’वहीं कंगना के कॉमेंट को लेकर जब प्रियंका से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि वह अपने काम से काफी खुश हैं। प्रियंका कहती हैं, ‘मैं अपने काम से खुश हूं, वहीं बाकी कामों को लेकर मैं दूसरे प्रोजेकिट्स का हिस्सा डिटेल्स के साथ नहीं बनना चाहती। मैं प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रही हूं बाकि कामों के लिए मैं एक्सपर्ट्स के साथ ही काम करना चाहूंगी।’
प्रियंका आगे कहती हैं, ‘मैं ऐसा फील नहीं करती कि सब कुछ मुझे करना है, मेरा नाम सब जगह होना चाहिए। फिल्म मेकिंग रॉकेट साइंस नहीं है। यह वह है जिसमें कुछ ग्रेट पीपल साथ आते हैं और कएक टीम की तरह काम करते हैं। वह साथ आकर एक बेहतरीन कहानी लोगों के सामने रखते हैं और अच्छे माहौल मे साथ काम करते हैं।’ वहीं प्रियंका ने कंगना की एक बात पर सहमती जताई। उन्होंने कहा कि हां कुछ डायरेक्टर्स का अपना इगो होता है। प्रियंका ने कहा, ‘ सिर्फ डायरेक्टर्स के साथ ही नहीं, एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री के बाकी और लोगों के साथ भी ऐसा है। मैं कि सी को सजेशन दे सकती हूं। अगर उन्हें ये सही लगता है तो उसे वह ले सकते हैं। अगर उन्हें ठीक नहीं लगता है तो कोई नहीं। मैं टॉक्सिक इनवायमेंट में काम नहीं कर सकती। ‘