आजम खान की मुस्लिमों से अपील- जिंदा रहना है तो न गाय पालें न करें दूध का धंधा

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने मुस्लिमों से अपील की है कि अगर वे सुरक्षित रहना चाहते हैं और अपनी आने वाली पीढ़ी को भी सुरक्षित रखना चाहते हैं तो दूध का धंधा न करें। राजस्थान के अलवर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर उन्होंने मुस्लिम समुदाय को यह सलाह दी। मंगलवार को उन्होंने बीजेपी नेता विनय कटियार के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें कटियार ने कहा था कि गाय को छूने से पहले भी कई बार सोचना होगा।

आजम खान ने सभी मुसलमानों से अपील करते हुए कहा, ‘मैं आप सभी से विनती करता हूं कि जो कोई भी गाय को खरीदने-बेचने और डेयरी का बिजनेस करते हैं, वह अपनी आने वाली पीढ़ी की सुरक्षा के लिए इसे बंद कर दें। ऐसे वक्त में जहां नेता यह कह रहे हैं कि ‘गाय को छूने पर भी अंजाम भुगतना होगा’, सभी मुसलमानों को डेयरी के धंधे से दूरी बना लेनी चाहिए।’

बता दें कि अलवर में रकबर नाम के व्यक्ति की कथित तौर पर गौ तस्करी के शक में मॉब लिंचिंग की गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से ही मॉब लिंचिंग, बीफ और गोहत्या का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ लिया। कटियार ने कहा है कि मुसलमानों को यह बात समझनी चाहिए कि गौ हत्या होगी तो मॉब लिंचिंग जरूर होगी। कटियार ने कहा कि गोहत्या के बाद चुप नहीं रहा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को हिन्दू समुदाय की भावनाओं को समझना चाहिए और उससे खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोहत्या को लेकर जागरुकता आई है, इसलिए मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। वहीं आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भी कहा कि लोग अगर बीफ खाना छोड़ देंगे तो मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी अपने आप कम हो जाएंगी। राजस्थान सरकार के मंत्री जसवंत यादव ने भी मुस्लिमों से हिन्दू भावना का ख्याल रखने और गाय की तस्करी न करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *