आजम खान बोले- भगवा भी अल्लाह का रंग, उन्नाव रेप केस पर बोले- सभी बलात्कारियों पर से मुकदमे वापस हों
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का कहना है कि भगवा रंग अल्लाह का रंग भी है। मंगलवार को बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को भगवा रंग में रंगे जाने के मामले पर सपा नेता ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि रंग तो अपने हाथ का है, जिसमें रंगन चाहो रंग दो। भगवा रंग अल्लाह का रंग भी तो है। इसके अलावा आजम खान ने उन्नाव रेप केस में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी न होने और बाबा चिन्मयानंद पर चल रहे रेप केस को वापस लेने के फैसले पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि सभी बालात्कारियों पर से मुकदमे वापस लिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ये मुकदमे भी वापस कीजिए। क्या जरूरत है थाने और पुलिस की, न अदालतों की… बीजेपी को चाहिए तो सबको साथ लेकर चले, सारे अपराधियों के वोट ले, सबसे चुनाव लड़वाए और अदालतों के दरवाजे बंद कर दे और जेलों के दरवाजे खोल दे।’
उन्होंने कहा, ‘अगर 302 के मुकदमे, लूट, आगजनी, दंगा फसाद भड़काने करने और कराने के, पुलिस गनर को मारने के मुकदमे वापस हो सकते हैं तो फिर इस पर कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए। इंतजार करना चाहिए कि साक्षी साहब का किस दिन मुकदमा वापस होगा। मैं यह मांग करता हूं कि अकेले चिन्मयानंद जी का मुकदमा वापस करना साक्षी जी के साथ बड़ी नाइंसाफी होगी। पहले साक्षी जी का मुकदमा वापस हो और फिर चिन्मयानंद जी का वापस हो और देश के जितने बालात्कारी हैं, उन सबके मुकदमे वापस होने चाहिए और इसलिए होने चाहिए कि जब सुप्रीम कोर्ट के चार जज ये बात कह रहे हैं कि हमें जनता से न्याय चाहिए। अब जब जनता को देश का भविष्य तय करना है तो फिर क्यों कानून की बात करते हैं… कहां कानून हैं?’
भगवा रंग में रंग दी गई थी अंबेडकर की प्रतिमा
यूपी के बंदायू में दुगरैया गांव में स्थित अंबेडकर जी की प्रतिमा को भगवा रंग में रंग देने के बाद विवाद पैदा हो गया था। हालांकि, दलित समुदाय के लोगों द्वारा इसका विरोध करने पर बाद में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता द्वारा इसे नीले रंग में रंग दिया गया। वहीं इस मामले पर बीजेपी की ओर से यह कहा गया था कि बीएसपी के स्थानीय नेताओं ने ही अंबेडकर की प्रतिमा को भगवा रंग में रंगने की बात पसंद की थी और इसके लिए स्थानीय लोगों ने सहमति भी दी थी। बीजेपी ने यह भी कहा था कि बीएसपी नेताओं की तरफ से कहा गया था कि भगवान गौतम बुद्ध भी भगवा रंग के वस्त्र पहनते थे, इसलिए अंबेडकर जी की प्रतिमा भी भगवा रंग में रंगी जाए।