आज राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार बांटेंगे राष्‍ट्रपति, पर कई विजेता करेंगे बहिष्‍कार

नई दिल्ली में आज (तीन मई) 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार बांटे जाएंगे। यह कार्यक्रम शाम को विज्ञान भवन में होगा, जहां मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजेताओं को सम्मानित करेंगे। लेकिन कार्यक्रम से पहले कई विजेता कलाकारों ने राष्ट्रपति के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। ये कलाकार कार्यक्रम का बहिष्कार करते नजर आएंगे। चूंकि राष्ट्रपति पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में एक घंटे का समय ही दे सकेंगे। ऐसे में वह सभी कलाकारों को खुद से पुरस्कार नहीं देंगे। वह महज 11 विजेता कलाकारों को ही सम्मानित कर पाएंगे। यह बात बुधवार (दो मई) शाम कार्यक्रम की रिहर्सल में पुरस्कार विजेताओं को मालूम पड़ी थी, जिसके बाद विवाद पनप गया था।

‘द प्रिंट’ की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति के कार्यक्रम में सिर्फ एक घंटा रुकने की बात पर पुरस्कार विजेता नाराज हुए हैं। खफा कलाकारों ने तर्क देते हुए कहा कि साल 2017 में प्रणब मुर्खजी राष्ट्रपति थे और उन्होंने सबको खुद से पुरस्कार बांटे थे। हालांकि, फिल्म पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम का बहिष्कार करने वाले विजेताओं ने यह साफ किया है कि वह सिर्फ कार्यक्रम का बहिष्कार कर रहे हैं। ऐसे में यह न समझा जाए कि वह पुरस्कार भी बहिष्कार कर रहे हैं। राष्ट्रपति कोविंद के बाद बाकी के विजेताओं को पुरस्कार सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी देंगी।

राष्ट्रपति जो 11 पुरस्कार बाटेंगे उनमें दादा साहब फाल्के पुरस्कार और नरगिस दत्त पुरस्कार भी शामिल हैं। ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों का इस बाबत कहना है कि साल 2019 से राष्ट्रपति सिर्फ एक पुरस्कार ही बाटेंगे, जबकि बाकी के विजेताओं को पुरस्कार से मंत्री नवाजेंगे।

आपको बता दें कि 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा 13 अप्रैल को हुई थी। दिवंगत बॉलीवुड कलाकार विनोद खन्ना को दादा साहब फाल्के पुरस्कार और दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का पुरस्कार देने का ऐलान किया गया था। वहीं, बेस्ट ऐक्शन डायरेक्शन और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट फिल्म का खिताब फिल्म बाहुबली-2 के नाम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *