आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा से मिले मोदी सरकार के मंत्री, नेताओं ने बताई यह वजह
आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा से मिलने केंद्रीय मंत्री विजय गोयल शनिवार को उनके आवास पर पहुंचे और कहा कि भाजपा के दरवाजे उनके लिए खुले हैं। गोयल का यह दौरा 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अभियान ‘समर्थन के लिए संपर्क’ का हिस्सा था। केंद्रीय मंत्री ने मिश्रा से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब से मिश्रा आप से अलग हुए हैं, भाजपा के दरवाजे उनके लिए खुले हैं।’’ पिछले साल दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मिश्रा को दिल्ली सरकार से बाहर निकाल दिया था। इसके बाद मिश्रा ने केजरीवाल और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। गोयल ने मिश्रा के सामाजिक कार्यों और सकारात्मक रवैये की प्रशंसा की। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमें कपिल मिश्रा जैसे दोस्तों की जरूरत है।’’
इधर कपिल मिश्रा ने विजय गोयल का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि जिस तरह से 2019 से पहले सभी कौरव एक साथ मिल रहे हैं तो पांडवों को भी मिलने की जरूरत है। विजय गोयल से मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट किया, “हमारे घर आने के लिए शुक्रिया, आपकी सादगी और संदेश से सभी बहुत प्रभावित हुए, जब कौरव इकठ्ठा हो रहे हैं तो पांडव भी जरूर इकट्ठा होंगे ही।” कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्हें महसूस होता है कि पिछले चार सालों में जो काम देश में हुआ वही काम अगर राजधानी में हुआ होता तो इसकी एक अलग तस्वीर होती। उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम मोदी के सपने में भरोसा है।
इससे पहले दिल्ली बीजेपी के सीनियर नेता विजय गोयल ने कहा कि कपिल मिश्रा के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं, और अब तय उन्हें करना है कि वे बीजेपी में कब आएंगे। विजय गोयल ने कपिल मिश्रा की तारीफ की और कहा कि वे एक काबिल आदमी है। उन्होंने कहा कि वे उनके घर आएं हैं इससे साबित होता है कि वे कपिल मिश्रा को अहम मानते हैं। विजय गोयल के मुताबिक बीजेपी की नजर अच्छे लोगों पर है और पार्टी ऐसे व्यक्तियों को अपने खेमे में रखना चाहती है। वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि जो लोग पीएम मोदी के सपने और उनकी सोच के साथ हैं, उन सभी का बीजेपी में स्वागत है।