आप ने भंग की गुरदासपुर यूनिट, उपचुनाव में बेहद खराब काम से पार्टी नाराज
पंजाब में गुरदासपुर के लोकसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित होने से एक दिन पहले शनिवार को आम आदमी पार्टी ने गुरदासपुर और पठानकोट यूनिट को भंग कर दिया। चंड़ीगढ में पंजाब आप सचिव गुलशन छाबड़ा द्वारा इन दोनों यूनिट को बंद करने की आधिकारिक घोषणा की गई। इस मामले पर पार्टी के नेताओं का कहना है कि लोकसभा उपचुनाव में जिला यूनिट द्वारा बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया गया है जिसके बाद पार्टी को इन्हें बंद करने का निर्णय लेना पड़ा। छाबड़ा के मुताबिक राज्य के पार्टी अध्यक्ष और संगरुर से सांसद भगवंत मान और को-प्रेसिडेंट और विधायक सुनम अमन अरोड़ा द्वारा व्यापक विचार-विमर्श कर दोनों यूनिट को भंग किया गया है।
छाबड़ा ने कहा जल्द ही दोनों जिलों की नई यूनिट को लेकर ऐलान कर दिया जाएगा, फिलहाल इस विषय पर चर्चा की जा रही है कि अब किस नेता को इन यूनिट की कमान सौंपी जाएगी। बता दें कि मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद से ही गुरदासपुर की सीट खाली है। आम आदमी पार्टी ने इस सीट के लिए मेजर जनरल सुरेश कुमार खाजुरिया को चुनावी मैदान में उतारा था। गुदारसपुर उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है। इस सीट पर शायद कांग्रेस बाजी मार सकती है क्योंकि सभी उम्मीदवारों से कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।