‘आप’ ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी
2019 के लोकसभा चुनाव में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी अभी से इसकी तैयारियों में लग गई है। आम चुनाव से पहले पार्टी दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर अपने संगठन को चाक-चौबंद करने में जुटी हुई है। पार्टी के दिल्ली प्रभारी गोपाल राय की अगुआई में चल रही इन बैठकों के तहत सभी विधायकों से अपने-अपने क्षेत्रों में संसदीय चुनावों में पूरी मजबूती से जुटने को कहा गया है। लोकसभा सीटों को लेकर जारी मंथन के तहत शनिवार को नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के संगठन पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक और पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने की जिसमें संबंधित संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं के पदाधिकारी और विधायकों ने भी शिरकत की।
बैठक में नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की नई दिल्ली विधानसभा, ग्रेटर कैलाश, मालवीय नगर, कस्तूरबा नगर, आरकेपुरम, राजेंद्र नगर, करोलबाग, दिल्ली छावनी, मोती नगर और पटेल नगर विधानसभाओं के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में पार्टी के ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज, मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती, कस्तूरबा नगर से मदन लाल और दूसरे कई विधायक शामिल हुए। बैठक में शामिल नेताओं ने कहा कि इस पदाधिकारी बैठक में यह तय किया गया कि नई दिल्ली लोकसभा सीट का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन जनवरी और फरवरी में होगा जिसके तहत 15 जनवरी को मालवीय नगर में और 1 फरवरी को दिल्ली छावनी में ये सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।