आप सांसद को पीए ने लगाया चूना, तीन साल में एटीएम से निकाले 33 लाख रुपये
आम आदमी पार्टी (आप) के फरीदकोट से सांसद प्रोफेसर साधु सिंह को उनके ही पीए (पर्सनल असिस्टेन्ट) ने 33 लाख रुपये से ज्यादा का चूना लगाया है। आरोप है कि सांसद के पीए गुरसेवक सिंह ने सांसद के बैंक एटीएम कार्ड से पिछले तीन साल में 33 लाख 13 हजार 267 रुपये निकाल लिए हैं। आप सांसद ने इस बारे में पीए के खिलाफ फरीदकोट में लिखित आपराधिक केस दर्ज कराया है। एफआईआर के मुताबिक यह निकासी अगस्त 2014 से मार्च 2017 के बीच की गई है।
साधु ने आरोप लगाया है कि गुरसेवक सिंह पिछले तीन साल से उनके पीए थे। इस दौरान उन्होंने संसद के बैंक खाते का एटीएम कार्ड उन्हें ही दे रखा था। गुरसेवक सांसद की अनुमति से अक्सर पैसा निकाला करते थे। साधु ने कहा, “अब जब मैंने अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक किया तो यह देखकर अचरज में पड़ गया कि पीए ने बिना मेरी अनुमति के बहुत सारे पैसे निकाल लिए हैं।” इसी बैंक खाते में सांसद की सैलरी संसद से आती है।
सांसद की शिकायत पर पंजाब पुलिस ने गुरसेवक सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 (धोखाधड़ी और विश्वास तोड़ने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गुरसेवक सिंह मोगा जिले के धारामकोट सब डिवीजन के अमीवाल गांव का निवासी है।