आर्मी कैंप पर हमला: पाकिस्तान को डर, फिर सर्जिकल स्ट्राइक न कर दे भारत?
कश्मीर के सुंजवान स्थित आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत की ओर से दोबारा से सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिए जाने का डर सता रहा है। शायद तभी उसने पहले ही भारत को लाइन ऑफ कंट्रोल के दूसरी ओर ऐसा कोई कदम न उठाने की चेतावनी दे दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘भारत का यह पुराना पैटर्न बन गया है कि उसके अधिकारी बिना किसी जांच के आतंकी हमलों को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ बयानबाजी करते हैं।’ पाकिस्तान ने कहा कि भारत इस तरह की बयानबाजी सिर्फ कश्मीर में ‘भारतीय सेना की ज्यादती’ से ध्यान भटकाने के लिए करता है। पाकिस्तान ने भारत को लाइन ऑफ कंट्रोल के पार किसी तरह की कार्रवाई को लेकर चेतावनी दी।
पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा कि उन्हें भारत को कश्मीर में ‘मानवाधिकारों का हनन’ करने से रोकना चाहिए। बता दें कि साल 2016 में भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार करके पाक अधिकृत कश्मीर में कई आतंकियों को ढेर किया था और उनके ठिकानों को तबाह कर दिया था। वहीं, जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के तार एक बार फिर पाकिस्तान से जुड़ते नजर आ रहे हैं। हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ बताया जा रहा है। इस हमले में सेना के 5 जवानों समेत 6 लोग मारे गए हैं। वहीं 10 अन्य लोग घायल हुए हैं।