आशुतोष का ट्वीट- मोदी से लाख गुना बेहतर थी इंदिरा गांधी, पाकिस्तान को सिखाना है सबक
पाकिस्तान में जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद की रिहाई को लेकर भारत में राजनीति गर्मा गई है। मुंबई हमले की बरसी से ठीक एक दिन पहले हुई इस रिहाई को लेकर विपक्षी पार्टियों मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। जहां एक तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हाफिज को रिहा करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘नरेन्द्रभाई, बात नहीं बनी। आतंकवाद का षड्यंत्रकर्ता रिहा हो गया है। (अमेरिका के) राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रंप ने पाक सैन्य वित्त पोषण को एलईटी (लश्करे तैयबा) से अलग कर दिया है। हगप्लोमेसी (गले लगाकर कूटनीति करना) विफल रही। और गले लगाने की फौरन जरूरत है।’ तो वहीं आम आमदी पार्टी भी इस मौके पर बीजेपी को घेरती दिख रही है। आप नेता आशुतोष ने ट्वीट करके इंदिरा गांधी सरकार की तराफी की और सईद को रिहाई को मोदी सरकार की बड़ी हार बताया। आशुतोष ने ट्विट करके लिखा कि,”मोदी जी से लाख गुना अच्छी तो इंदिरा गांधी थी । पाकिस्तान के दो टुकड़े करवा विभाजन का बदला ले लिया था । मोदी जी तो नवाज़ शरीफ़ को केक खिलाते हैं । हैप्पी बर्थ डे कहते हैं । न भाई न, मोदी जी के बस में न है पाकिस्तान को सबक़ सिखाना ।” हालांकि बीजेपी इन हमलो को लेकर अक्रामक बनी हुई है।