इंग्लैंड दौरे पर कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली विश्व के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं। दरअसल ये रिकॉर्ड है सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का। सचिन ने इसे पूरा करने के लिए 259 पारियों को खेला था, जबकि विराट 200 पारियों में फिलहाल 9588 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड में भारत को तीन वनडे मैच खेलने हैं, जहां विराट के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। हालांकि ये थोड़ा कठिन होगा लेकिन सचिन से विराट अभी 59 पारियां कम खेले हैं। ऐसे में निश्चित रूप से वह सचिन की तुलना में ये रिकॉर्ड कम पारियों में ही तोड़ लेंगे।

कोहली अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देते हैं। 2012 के बाद वह इस मामले में काफी गंभीर हुए। इस दौरान उन्होंने फिटनेस ट्रेनिंग में काफी मेहनत की और तकरीबन 11-12 किलो वजन घटाया था। माना जाता है कि विराट कोहली की फिटनेस के पीछे टीम इंडिया के पूर्व कोच डंकन फ्लेचर का बड़ा हाथ है। विराट ने खुद इस बारे में एक बार कहा था कि डंकन फ्लेचर ने उन्हें अपनी ट्रेनिंग, खान-पान और फिट रहने के पैटर्न में बदलाव की सलाह दी थी। उसके बाद से कोहली ने फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया। विराट की फिटनेस स्टोरी से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।

David Warner, Madame Tussauds, Madame Tussauds Delhi, Off The Field, virat kohli

विराट कोहली 66 टेस्ट की 112 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 5554 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 21 शतक, 16 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 208 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 35 बार नाबाद रहते हुए विराट 9588 रन बना चुके हैं। एकदवसीय मैचों में कोहली 35 सेंचुरी और 46 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में कोहली 57 मुकाबलों में 18 अर्धशतक की मदद से 1983 रन बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *