इंग्लैंड दौरे से पहले बढ़ी भारतीय टीम की परेशानी, लगातार फ्लॉप हो रहे हैं चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होना है। 3 जुलाई से भारत इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम के लिए टेस्ट सीरीज काफी अहम माना जा रहा है, इंग्लैंड की धरती पर भारतीय बल्लेबाजों टेस्ट में अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए भी वहां की पिचों पर रन बनाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। पिछली बार जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था तो उस दौरान विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप साबित रहे थे। ऐसे में उनके पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा। वहीं राहुल द्रविड़ के बाद टीम के नए दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा पर भी टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक निर्भर करेगी। पुजारा टेस्ट में भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं और टीम के लिए एक आधार बनाने का काम करते हैं। तकनीक के मामले में पुजारा दूसरे बल्लेबाजों की तुलना में काफी सक्षम माने जाते हैं।
मैदान पर पुजारा की कोशिश अधिक से अधिक समय बिताने की होती है। मौजूदा समय में पुजारा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं और वह खुद को बेहतर बनाने के लिए काउंटी खेल रहे हैं। इंग्लिश काउंटी में पुजारा ने शुरुआती मैचों में रन जरूर बनाए, लेकिन पिछले कुछ मैचों से वह लगातार फ्लॉप