#ModiOnZeeZEE TV पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू”पूर्व निर्देशित” लगा।ऐसे इंटरव्यू से राजनेता और पत्रकार दोनों की छवि धूमिल होती है
इंटरव्यू के बावजूद हो रही पीएम नरेंद्र मोदी की खिंचाई, लोगों ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की रात साल 2018 का पहला इंटरव्यू दिया। उन्होंने हिंदी चैनल जी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में राजनीति, अंतरराष्ट्रीय मसलों से लेकर कूटनीति और अर्थव्यवस्था से जुड़े मामलों पर किए गए सवालों का खुलकर जवाब दिया। सोशल मीडिया पर इस वक्त पीएम मोदी के इंटरव्यू का वीडियो छाया हुआ है। ट्विटर यूजर्स का एक धड़ा इस इंटरव्यू को लेकर प्रधानमंत्री को ट्रोल कर रहा है, साथ ही साथ न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी की भी खिंचाई की जा रही है। ट्विटर पर यूजर्स कह रहे हैं कि यह इंटरव्यू पूर्व निर्देशित लगा और इससे राजनेता और पत्रकार दोनों की छवि धूमिल होती है।
वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि इंटरव्यू लेने वाले एंकर के चेहरे से भक्ति रस टपक रहा था और ऐसा लग रहा था कि मानो पीएम के दर्शन करने से उनकी मनोकामना पूरी हो गई हो। @pankaj_03 ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि इंटरव्यू देखकर ऐसा लग रहा था कि शो खत्म होने के बाद एंकर उठकर पीएम मोदी का पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले लेंगे। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी को बोरिंग इंटरव्यू देने की जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए थी, जो कि उन्होंने पिछले 4 सालों में एक बार भी नहीं की। वहीं बहुत से यूजर्स कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री को अब एनडीटीवी को अपना इंटरव्यू देना चाहिए और पत्रकार रवीश कुमार के सवालों का सामना करना चाहिए।