इंटरव्‍यू के बावजूद हो रही पीएम नरेंद्र मोदी की खिंचाई, लोगों ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की रात साल 2018 का पहला इंटरव्यू दिया। उन्होंने हिंदी चैनल जी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में राजनीति, अंतरराष्ट्रीय मसलों से लेकर कूटनीति और अर्थव्यवस्था से जुड़े मामलों पर किए गए सवालों का खुलकर जवाब दिया। सोशल मीडिया पर इस वक्त पीएम मोदी के इंटरव्यू का वीडियो छाया हुआ है। ट्विटर यूजर्स का एक धड़ा इस इंटरव्यू को लेकर प्रधानमंत्री को ट्रोल कर रहा है, साथ ही साथ न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी की भी खिंचाई की जा रही है। ट्विटर पर यूजर्स कह रहे हैं कि यह इंटरव्यू पूर्व निर्देशित लगा और इससे राजनेता और पत्रकार दोनों की छवि धूमिल होती है।

वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि इंटरव्यू लेने वाले एंकर के चेहरे से भक्ति रस टपक रहा था और ऐसा लग रहा था कि मानो पीएम के दर्शन करने से उनकी मनोकामना पूरी हो गई हो। @pankaj_03 ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि इंटरव्यू देखकर ऐसा लग रहा था कि शो खत्म होने के बाद एंकर उठकर पीएम मोदी का पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले लेंगे। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी को बोरिंग इंटरव्यू देने की जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए थी, जो कि उन्होंने पिछले 4 सालों में एक बार भी नहीं की। वहीं बहुत से यूजर्स कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री को अब एनडीटीवी को अपना इंटरव्यू देना चाहिए और पत्रकार रवीश कुमार के सवालों का सामना करना चाहिए।

#ModiOnZeeZEE TV पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू”पूर्व निर्देशित” लगा।ऐसे इंटरव्यू से राजनेता और पत्रकार दोनों की छवि धूमिल होती है

सुधीर चौधरी के चेहरे से भक्ति रस टपक नही रहा था, बाढ़ के पानी की तरह अक्षरशः बह रहा था। ऐसा लग रहा था मानो सुधीर की मोदी दर्शन मात्रे मनकामना पूर्ती हो गयी हो!
अगला इंटरव्यू राहुल शिवशंकर या अर्नब गोस्वामी को दे दीजिये। वो दोनों इंटरव्यू लेने की इससे तो बेहतर ही एक्टिंग करेंगे!

 

सुधीर चौधरी ने जैसे मोदी जी का इंटरव्यू लिया

उससे लग रहा था के
शो खत्म होने के बाद
पॉवं छू कर आशीर्वाद भी लेंगे ।

नरेंद्र मोदी का बजाय पब्लिक प्रेस कांफ्रेंस करने के, अपनी पार्टी के मीडिया उद्योगपति सुभाषचंद्रा के न्यूज़ चैनल ज़ी न्यूज़ को ही इंटरव्यू देना दर्शाता है कि देश के सर्वोच्च स्तर से संसाधनों के वितरण में किस प्रकार का भेदभाव हो रहा है!..

Replying to @ZeeNews and 3 others

मैं आपसे कहता हूँ मोदी जी आप तो करण थापर के इंटरव्यू से पानी पीकर भागे थे  यदि आप  रवीश कुमार को इंटरव्यू दे दे, तो   पक्का आपको ग्लूकोज   चढ़वाना  पड़ेगा

Note- रवीश कुमार को इंटरव्यू देने के लिए 56 इंच की जबान नहीं 56 इंच सीना होना चाहिए

मोदी जी को इंटरव्यू देने की वजह प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए …..
जो उन्होंने 4 साल में एक बार नहीं की तब जवाब देते मजा आता और सुनने में भी, बोरिंग इंटरव्यू दिया एक बात को दो बार बोलते हैं
जैसे आप के ऑफिस के बाहर पकौड़े वाला वगैरा-वगैरा#ModiOnZee

मोदी जी एक इंटरव्यू @SirRavishKumar के साथ भी करों !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *