इंडिगो के कर्मचारियों ने एयरपोर्ट पर यात्री के साथ की हाथापाई, एयरलाइन ने मांगी माफी
इंडिगो के एक कर्मचारी के दिल्ली हवाईअड्डे पर एक यात्री के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एयरलाइन के कार्मचारियों और एक यात्री में पहले बहस होती है। जिसके बाद कर्मचारी यात्री के साथ हवाई अड्डे पर ही हाथापाई शुरू कर देते हैं। इस वीडियो को लेकर एयरलाइन की चारों तरफ आलोचना हो रही है। खुद सरकार ने इस कथित वीडियो की निंदा की है और कहा कि सरकार ने विमानन कंपनी से रिपोर्ट मांगी है। यात्री की पहचान राजीव कात्याल के रूप में हुई है जिन्होंने चेन्नै से फ्लाइट संख्या 6E 487 से उड़ान भरी थी। फ्लाइट से उतरने के बाद कात्याल की कुछ बातों को लेकर स्टाफ से बहस हो गई और इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर कर्मचारियों को गाली दे दी। जिसके बाद उनके साथ हाथापाई करते हुए एयरलाइन के कर्मचारी नजर आते हैं।
इस कथित वीडियो में यात्री को वापस लड़ते हुए और हाथापाई के दौरान जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर घटना की निंदा की और कहा कि सरकार ने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। इंडिगो के अध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। वैसे ये पहली बार नहीं है। अभी दो दिन पहले ही भारत की स्टार खिलाड़ी पी वी सिंधु ने ट्वीट करके इंडिगो के कर्मचारियों पर खराब व्यवहार करने का आरोप लगाया था।