इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी विद्या बालन, सागरिका घोष की किताब पर बनेगी फिल्म
एक्ट्रेस विद्या बालन ने इंदिरा गांधी की भूमिका अदा करने की तैयारी कर ली है। वह भारत की पहली और अकेली महिला प्रधानमंत्री का किरदार रुपहले पर्दे पर अदा करती हुई नजर आएंगी। सागरिका घोष की किताब ‘इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित फिल्म बनाने का अधिकार लेखिका से प्राप्त कर लिया गया है। अभिनेत्री ने कहा कि उनका सपना था कि वह गांधी का किरदार पर्दे पर अदा करें। विद्या ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं सागरिका घोष की किताब का अधिकार प्राप्त करके खुश हूं क्योंकि मैं हमेशा से इंदिरा गांधी का किरदार अदा करना चाहती थी। मैंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि यह फिल्म के रूप में आएगी या वेब सीरिज के रूप में। इसमें कुछ समय लगेगा।’’
सागरिका ने भी फेसबुक पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, ‘‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अभी-अभी अपनी किताब ‘इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर’ के फिल्म राइट्स के लिए विद्या बालन और रॉय कपूर प्रोडक्शन्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। ‘इंदिरा’ को स्क्रीन पर देखना काफी अच्छा रहेगा।’’
बता दें कि हाल ही में विद्या बालन एक अन्य वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई थीं। दरअसल बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत एक्ट्रेस नेहा धूपिया के नोफिल्टर चैट शो पर पहुंची थीं। इस दौरान नेहा ने मीरा से पूछा था कि इंडस्ट्री में ऐसी कौन सी हिरोइन है जिन्हें अपने स्टाइलिस्ट को बदलने की जरूरत है? इस पर मीरा ने झट से एक्ट्रेस विद्या बालन का नाम ले लिया था। मीरा के इस स्टेटमेंट से कई लोग नाराज नजर हो गए थे। इसके चलते मीरा सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी थीं। शो पर मीरा द्वारा विद्या बालन का नाम लिए जाने के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने इसे पति की पूर्व गर्लफ्रेंड से जलन होने की भावना करार दिया था।