इंदौर की पुलिस और वकीलों में तनातनी क्यों ? सोशल मीडिया पर लगा रहे काली DP

इंदौर शहर में होली के दिन एक मामूली सी बात पर वकील और पुलिस के बीच झगड़ा शुरू हुआ… लेकिन घटना के बाद ये विवाद रुका नहीं और धीरे-धीरे बढ़ता गया. जिसके बाद अब मामला सोशल मीडिया तक पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि होली के दिन परदेशीपुरा थाना में एक वकील पर पुलिस ने केस दर्ज किया. इस बात से वकील नाराज हो गए. इसके बाद शनिवार को वकीलों ने परदेशीपुरा थाने का घेराव किया और जमकर हंगामा किया. जब बात नहीं बनी तो वकील और कुछ हिंदू संगठनों के लोग हाई कोर्ट चौराहे पर पहुंच गए और सड़क पर चक्का जाम कर दिया. दो घंटे तक सड़कें बंद रहीं. आम लोग परेशान होते रहे. साथ ही गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं.
पुलिस अधिकारियों से भी हुई झड़प
चक्का जाम के दौरान वकीलों ने DCP आनंद यादव की गाड़ी रोक दी. वहीं TI जितेंद्र यादव के साथ भी बदतमीजी की गई. भीड़ ने आरोपियों को सजा देने की मांग की और कहा कि जब तक पुलिस कमिश्नर से बात नहीं होगी, तब तक वह वहां से नहीं हटेंगे.
सोशल मीडिया पर भी विरोध शुरू
विवाद के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपनी DP (प्रोफाइल फोटो) काली कर विरोध जताया. फिर वकीलों ने भी अपनी DP पर काला बैंड लगाकर जवाब दिया. वहीं, अब मामला बढ़ता देख पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है. आठ से ज्यादा थानों की फोर्स को पुराने SP ऑफिस में बुलाया गया है. वाटर केनन गाड़ी और बाकी इंतजाम भी किए गए हैं.
जानिए होली के दिन क्या हुआ था ?
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के इंदौर से होली पर बड़ी खबर सामने आई थी. यहां वकीलों ने सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. दो घंटे तक गुंडागर्दी करते रहे. पुलिस को पीटा. इस दौरान सड़क से आने-जाने वाले आम लोगों की भी पिटाई की गई. वहीं, हाईकोर्ट चौराहे पर चक्का जाम रहा. जाम की वजह से लोग काफी देर तक परेशान हुए. घंटों दूर तक वाहनों की कतारे लगी रहीं.