इमरान खान का ऐलान, करतारपुर दर्शन के लिए बिना पासपोर्ट आ सकेंगे भारतीय श्रद्धालु
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. इमरान खान ने कहा है कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन के लिए पासपोर्ट की जरुरत नहीं होगी.
इमरान खान ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, भारत से करतारपुर आने वाले सिख श्रद्धालुओं के मैंने दो शर्तों को छोड़ दिया है. एक- उनके पास पासपोर्ट होना जरूरी नहीं, सिर्फ एक वैद्य आईडी ही काफी है. दो – उन्हें 10 दिन पहले एडवांस में रजिस्ट्रेशन कराने की कोई जरुरत नहीं होगी.