इमरान खान: तीन महिलाओं ने मुझे बताया था विकास बहल का काला सच
नई दिल्ली: #MeTOO मूवमेंट के भूचाल से फिल्मी जगत को एक से बढ़कर एक झटके लग रहे हैं. हाल ही में #मीटू के बवंडर में ‘संस्कारी बापू’ अलोकनाथ, राइटर चेतन भगत, डायरेक्टर विकास बहल, मशहूर सिंगर कैलाश खेर, एक्टर रजत कपूर और नाना पाटेकर समेत कई दिग्गज फंसे हैं. कई फिल्मी सितारे इस मूवमेंट के समर्थन में उतर आए हैं. इसी कड़ी में एक्टर इमरान खान ने #MeToo मूवमेंट का सर्मथन कर फिल्मी जगत से जुड़े कई काले राज खोले हैं.
एक निजी अखबार के साथ बातचीत में इमरान ने बताया, ”मैं काफी खुश हूं कि #MeToo मूवमेंट बॉलीवुड में आ गया है. कई सितारे आज भी अपने साथ हुई प्रताड़ना का शर्म के कारण या फिर दबाव के कारण विरोध नहीं कर पा रहे हैं. इस लिस्ट में आलोकनाथ, विकास बहल, नाना पाटेकर जैसे जैसे नाम तो बहुत कम है.”
इमरान ने आगे कहा, ”मैं कब से यौन उत्पीड़न के खिलाफ बोलना चाहता था पर मुझे चुप रहने को कहा गया, क्योंकि कहीं लोग यह न समझें कि मैं यह सब पब्लिसिटी के लिए कर रहा हूं. ये सब चीजें कई सालों तक मेरे सामने होती रहीं और मैं कुछ नहीं कर सका. ये बातें कई सालों से मुझे परेशान कर रही हैं. मैं चुप रहा क्योंकि मुझे पता था कि कोई मेरा साथ नहीं देगा.”