इवांका ट्रंप को तोहफा देने के लिए गुजरात की कला का खास नमूना ले गए थे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी किसी विदेशी नेता, मेहमान या दुनियाभर की मशहूर हस्तियों से मिलते हैं तो वो अक्सर भारतीय संस्कृति या परंपरा से जुड़े कोई न कोई गिफ्ट उन्हें जरूर देते हैं। वो इस मामले में काफी खुली सोच रखते हैं। मंगलवार (28 नवंबर) को भी जब वो अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रम्प से मिले तो उन्होंने लकड़ी का एक ऐसा गिफ्ट दिया जो गुजरात की कला का खास नमूना था। पीएम मोदी ने इवांका को सडेली क्राफ्ट का एक वुडेन बॉक्स उपहार में दिया।
स्किल्ड क्राफ्ट के नमूने के तौर पर दिया गया यह वुडेन बॉक्स गुजरात की काष्ठ कला का बेहतरीन उदाहरण है। सूरत के आसपास लोग इसे बनाकर अच्छी कमाई करते हैं। ज्यामितीय आकार का यह बक्सा मर्करी का एक रूप है जिसे वुडेन बॉक्स को सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल में लाया गया है। इस तरह की काष्ठ कलाकृति का इस्तेमाल वहां दरवाजों की खूबसूरती बढ़ाने, खिड़कियों को सजाने, घर की फर्नीचर को आकर्षक बनाने या ज्वेलरी बॉक्स और फोटो फ्रेम बनाने के लिए किया जाता है।