इस एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल अप्रैल 2025 में हो जाएगा शुरू, ₹2,000 करोड़ की है लागत,
2000 करोड़ रुपये की रकम में करीब 1,600 करोड़ रुपये टर्मिनल भवन में निवेश किए जा रहे हैं, जबकि शेष राशि का इस्तेमाल एक नया ‘टैक्सीवे’ बनाने और ‘रनवे’ का विस्तार करने में किया जाएगा।
हवाई सफर करने वालों को अगले साल से गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ज्यादा सुविधा होगी। गुवाहाटी में अदानी समूह द्वारा संचालित गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट या गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय (एलजीबीआई) एयरपोर्ट का नया टर्मिनल अप्रैल 2025 तक तैयार हो जाएगा। एक विरष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। भाषा की खबर के मुताबिक, मुख्य हवाई अड्डा अधिकारी (सीएओ) उत्पल बरुआ ने बताया कि 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से बनाए जा रहे टर्मिनल को पहले दिसंबर 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन ‘डिजाइन’ में बदलाव के कारण इसमें करीब चार महीने की देरी हो गई।
डिजाइन में किए बदलाव से थोड़ी देरी हुई
बरुआ ने बताया कि हमारा नया टर्मिनल अप्रैल 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इमारत में और अधिक सुविधाएं शामिल करने के लिए डिजाइन में किए बदलाव से थोड़ी देरी हुई है। हम इसे देश का सबसे प्रभावी टर्मिनल बनाना चाहते हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगस्त 2020 में अदानी एंटरप्राइजेज को संचालन, प्रबंधन और विकास के लिए गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 50 सालों के लिए पट्टे पर देने की मंजूरी दी थी। अक्टूबर 2021 में प्रबंधन को गुजरात स्थित इकाई को हस्तांतरित करने से पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) नए टर्मिनल का विकास कर रहा था।
प्रति वर्ष 1.31 करोड़ यात्रियों का प्रबंधन करने की होगी क्षमता
बरुआ ने बताया कि नया टर्मिनल प्रति वर्ष 1.31 करोड़ यात्रियों का प्रबंधन कर पाएगा, जबकि मौजूदा टर्मिनल केवल 34 लाख यात्रियों का प्रबंधन कर पाता है। संरचना के विकास में निवेश के बारे में पूछे जाने पर बरुआ ने कहा कि पूरी सुविधा में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा रहे हैं। इसमें से करीब 1,600 करोड़ रुपये टर्मिनल भवन में निवेश किए जा रहे हैं, जबकि शेष राशि का इस्तेमाल एक नया ‘टैक्सीवे’ बनाने और ‘रनवे’ का विस्तार करने में किया जाएगा। PTI