इस गेंदबाज ने झटके हैं साल में सबसे अधिक विकेट, 17 सालों से नहीं टूटा रिकॉर्ड
किसी गेंदबाज के लिए विकेट लेना बेहद खुशी की बात होती है लेकिन अगर वो बॉलर एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक शिकार करे तो ये उसे ताउम्र याद रहता है। आज हम आपको एक साल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पिछले 20-25 सालों से कोई आस-पास तक नहीं दिखा है। सबसे रोचक बात ये है कि टॉप-5 में से 3 बॉलर ऑस्ट्रेलिया से ही रहे। तो आइए, जानते हैं कौन-कौन हैं वो गेंदबाज…
मुथैया मुरलीधरन: इस श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज ने साल 2001 में 45 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 19.98 के एवरेज से 136 विकेट झटके। इस दौरान मुरलीधरन ने एक पारी में 87 रन देकर 8 विकेट भी चटकाए थे। मेडेन ओवर- 245
मुथैया मुरलीधरन: इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी मुरलीधरन ही हैं। इस गेंदबाज ने साल 2006 में 40 मैच खेले और 20.99 के एवरेज के साथ 128 शिकार किए। मुरलीधरन 6 साल के अंदर दो बार कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले बॉलर बने थे। मेडेन ओवर- 147
शेन वॉर्न: ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने सन् 1994 में 39 मैचों के दौरान 19.32 के एवरेज से 120 शिकार किए। इस दौरान वॉर्न ने एक पारी में 71 रन देकर 8 विकेट झटके थे। शेन वॉर्न का नाम आज भी महानतम गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। मेडेन ओवर- 230
ग्लेन मैकग्रा: ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने साल 1999 में 41 मुकाबले खेले। इस दौरान मैकग्रा ने 20.23 के एवरेज के साथ 119 शिकार किए। मैकग्रा ने टेस्ट में कुल 563, जबकि वनडे में 381 विकेट लिए थे। मेडेन ओवर- 187
मिचेल जॉनसन: इस गेंदबाज ने 2009 में खेले गए 47 मुकाबलों में 113 शिकार किए थे। इस दौरान मिचेल जॉनसन का एवरेज 28.18 रहा। मेडेन ओवर- 103